विद्यार्थियों और प्राध्यापकों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन
नोएडा, संवाददाता। सेक्टर - 39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर - 39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती एवं पखवाड़ा के 15 दिवसीय उत्सव के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों के बीच कैरम और शतरंज की प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभागिता की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजीव कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए सलाह दी और बताया कि खेलों के माध्यम से ही युवाओं की सोच का व्यापक रूप से विस्तार होता है एवं खेल के माध्यम से ही समाज में व्याप्त किसी भी प्रकार के भेदभाव को मिटाया जा सकता है । कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. ममता गौतम ने भी छात्र एवं छात्राओं को खेलों का जीवन में महत्व समझाते हुए कहा कि खेलो से ही पूर्ण रूप से मानव का बौद्धिक और शारीरिक विकास होता है। कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक शिक्षा की विभागाध्यक्ष डॉ रेनू तोमर द्वारा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।