निवेश का झांसा देकर बुजुर्ग समेत दो से ठगी
नोएडा में साइबर अपराधियों ने स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर दो लोगों से 15 लाख 78 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत की और जांच शुरू हो गई है। ठगों ने मुनाफे का लालच देकर बुजुर्गों...

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने स्टॉक मार्केट और अन्य प्लेटफॉर्म पर निवेश कर दो से तीन गुना मुनाफा कमाने का झांसा देकर बुजुर्ग समेत दो लोगों से 15 लाख 78 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ितों ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने की पुलिस से की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-120 निवासी उत्कर्ष तिवारी ने पुलिस को शिकायत दी कि बीते साल एक अनजान व्यक्ति ने उनसे सोशल मीडिया पर संपर्क किया। उन्हें टेलीग्राम के जरिए अमेरिकी स्टॉक मार्केट में निवेश करने का मौका बताया। उन्हें यह भी बताया गया है कि स्टॉक मार्केट में निवेश कर कुछ ही दिनों में दो से तीन गुना मुनाफा कमाया जा सकता है। अक्तूबर से दिसंबर 2024 के बीच उन्होंने कई बार में अलग-अलग खातों में रुपये ट्रांसफर किए। शुरुआत में रकम ट्रांसफर करने पर उत्कर्ष को मुनाफा हुआ और मुनाफे समेत रकम उनके खाते में आ गई। इसके बाद उनको यकीन हो गया कि वह बिल्कुल ठीक जगह पर निवेश कर रहे हैं।
उत्कर्ष ने करीब साढ़े सात लाख रुपये का निवेश किया। निवेश की राशि यूएसडीटी (डिजिटल करेंसी) में परिवर्तित की गई। हालांकि, जब उन्होंने रुपये निकालने चाहे तो विभिन्न करों का हवाला देते हुए उनसे और रकम की मांग की गई। शक होने पर उन्होंने न सिर्फ नोएडा पुलिस में रिपोर्ट की, बल्कि अमेरिका की फेडरल ट्रेड कमीशन में भी शिकायत दर्ज कराई। वहां से उन्हें पता चला कि ऐसे प्लेटफॉर्म कई लोगों को निशाना बना रहे हैं। उत्कर्ष ने मुनाफे के चक्कर में वर्षों की कमाई गंवा दी।
सेक्टर ओमेगा वन में रहने वाले गोविंद लाल कालरा ने बताया कि कुछ लोगों ने करीब साढ़े आठ महीने पहले उनसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संपर्क किया और निवेश करने पर मुनाफा होने की योजना बताई। वरिष्ठ नागरिक होने के कारण वह पहले तो झांसे में नहीं आए। पर जब बार-बार निवेश संबंधी प्रस्ताव उन्हें मिलने लगा तो उन्होंने आठ लाख 28 हजार रुपये निवेश कर दिए। रकम ट्रांसफर कराने के बाद ठगों ने उनसे संपर्क तोड़ लिया। ठगी के तुरंत बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। दोनों मामले में जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई, पुलिस ने उनकी जांच शुरू कर दी है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी का कहना है कि ठगों के बारे में अहम जानकारी मिली है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। ठगी की रकम को फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है।
लगातार सामने आ रहे मामले
साइबर ठग मोटे मुनाफा का लालच देकर निवेशकों को जाल में फंसा रहे हैं। इस साल के शुरुआती साढ़े तीन महीने में निवेश के नाम पर ठगी होने के नौ मामले साइबर समेत अन्य थानों में सामने आ चुके हैं। इस समय सबसे ज्यादा ठगी निवेश के नाम पर ही हो रही है। डिजिटल अरेस्ट कर ठगी दूसरे नंबर पर है। डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने लोगों को लुभावने ऑफर पर भरोसा न करने और ठगी होने पर तुंरत पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।