Noida Incident Woman Assaulted by Brothers Over Parking Dispute गाड़ी खड़ी करने से रोका तो महिला को थप्पड़ जड़ा, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Incident Woman Assaulted by Brothers Over Parking Dispute

गाड़ी खड़ी करने से रोका तो महिला को थप्पड़ जड़ा

कार सवार दो भाइयों ने घटना को अंजाम दिया एक आरोपी ने रिवॉल्वर लगाने

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 31 March 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
गाड़ी खड़ी करने से रोका तो महिला को थप्पड़ जड़ा

कार सवार दो भाइयों ने घटना को अंजाम दिया एक आरोपी ने रिवॉल्वर लगाने की बात भी कही

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-5 में कंपनी के गेट के सामने गाड़ी खड़ी होने का विरोध करना कंपनी की महिला मालिक को भारी पड़ गया। कार सवार दो भाइयों ने न केवल महिला के साथ अभद्रता की, बल्कि थप्पड़ भी मार दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कविता भदौरिया ने पुलिस को बताया कि सेक्टर-5 में उनकी कंपनी है। कंपनी के गेट के सामने 26 मार्च को उनकी गाड़ी खड़ी थी। गेट के पास ही एक सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी किसी व्यक्ति ने खड़ी कर दी। जांच करने पर पता चला कि गाड़ी संतोष नामक व्यक्ति की है। उसके दो पुत्र रोहित और रोहन गाड़ी लेकर आए थे। दोनों को वहां से गाड़ी हटाकर कहीं और पार्क करने के लिए कहा तो दोनों भाई भड़क गए। आरोप है कि दोनों भाइयों ने गाली-गलौज करते हुए खुद को स्थानीय होने का दावा किया। यही नहीं, एक आरोपी ने उन्हें थप्पड़ भी मारा। एक आरोपी ने रिवॉल्वर लाने की बात कहकर उनको दौड़ा दिया। झगड़ा न बढ़ जाए, इसलिए पीड़ित पक्ष ने कुछ नहीं कहा और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।