Noida Power Corporation Approves Over 96 60 Crores Budget for Electricity Infrastructure Enhancement बिजली ढांचे ठीक करने लिए 96 करोड़ का बजट मंजूर , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Power Corporation Approves Over 96 60 Crores Budget for Electricity Infrastructure Enhancement

बिजली ढांचे ठीक करने लिए 96 करोड़ का बजट मंजूर

-जल्द शुरू होगी टेंडर जारी करने की प्रक्रिया नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा जोन के शहरी

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 21 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
बिजली ढांचे ठीक करने लिए 96 करोड़ का बजट मंजूर

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा जोन के शहरी क्षेत्र में बिजली ढ़ांचे को मजबूत करने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में पावर कॉरपोरेशन ने 96.60 करोड़ रुपये से अधिक के बजट को मंजूरी दी है। इस बजट को विद्युत निगम के मुख्यालय से स्वीकृति मिल चुकी है। इस राशि का उपयोग नए उपकेंद्रों के निर्माण, विद्युत लाइनों की स्थापना, खंभों की मरम्मत और पुरानी लाइनों के नवीनीकरण सहित 446 विभिन्न परियोजनाओं पर किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत नोएडा में बिजली आपूर्ति को और विश्वसनीय बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अधीक्षण अभियंता विवेक पटेल ने बताया कि इस बजट के तहत नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली ढांचे को उन्नत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शहर की बढ़ती आबादी और औद्योगिक गतिविधियों को देखते हुए बिजली की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है। इस बजट से न केवल नए उपकेंद्र स्थापित होंगे, बल्कि पुरानी और जर्जर लाइनों को भी दुरुस्त करेंगे, ताकि बिजली आपूर्ति में किसी भी तरह की रुकावट न आए। इस परियोजना के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली खंभों की स्थापना, ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, और भूमिगत केबल लाइन जैसे कार्य शामिल हैं। इसके अलावा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को सुचारु करने के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे। इन परियोजनाओं से न केवल बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि बिजली कटौती और वोल्टेज की समस्या भी कम होगी। अधीक्षण अभियंता विवेक पटेल ने आगे बताया कि इन कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। विद्युत निगम की कोशिश है कि सभी परियोजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी हों, ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके। टेंडर प्रक्रिया को पारदर्शी और तेजी से पूरा करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।