Rising Heart Disease Cases in Greater Noida Young Patients Increasing प्रदूषण व धूम्रपान से बढ़ा हृदय रोग का खतरा, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsRising Heart Disease Cases in Greater Noida Young Patients Increasing

प्रदूषण व धूम्रपान से बढ़ा हृदय रोग का खतरा

ग्रेटर नोएडा में जिम्स में हृदय रोगियों की संख्या 2024 में 2022 की तुलना में चार गुना बढ़ गई है। डॉक्टरों का मानना है कि अवसाद और खराब दिनचर्या के कारण हृदय रोग का खतरा बढ़ रहा है। 30 साल से कम उम्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 21 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
प्रदूषण व धूम्रपान से बढ़ा हृदय रोग का खतरा

ग्रेटर नोएडा। जिम्स में हृदय रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। वर्ष 2022 के मुकाबले 2024 में चार गुना मरीज इलाज के लिए संस्थान पहुंचे हैं। डॉक्टरों का मानना है कि अवसाद के साथ ही दिनचर्या खराब होने से हृदय रोग का खतरा बढ़ रहा है। जिम्स के जनरल मेडिसिन विभाग में साल 2022 में 209 लोग हृदयरोग से संबंधी समस्या लेकर पहुंचे थे, वहीं साल 2024 में 840 लोग हृदय रोग की समस्या लेकर पहुंचे हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि मौजूदा समय के करीब तीन साल पहले हृदयरोग से जुड़े मरीज अधिकतर 40 साल से अधिक उम्र के ही मिलते थे, लेकिन इस समय 30 साल से कम उम्र के भी लोगों में तेजी से हृदय संबंधी बीमारियां मिल रही हैं।

इसका कारण ग्रेनो, नोएडा-यमुना सिटी के अलावा आसपास क्षेत्र में लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा रहना है। साथ ही धूम्रपान व शराब का सेवन भी बीमारी का खतरा बढ़ा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।