शाही पनीर नहीं मिला तो संचालक को पीटा
-सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई मारपीट की पूरी घटना -पुलिस ने एक आरोपी का

नोएडा, संवाददाता। होशियारपुर गांव में बाइक सवार दो युवकों ने होटल बंद करके मंगलवार रात कर्मचारियों संग भोजन कर रहे संचालक को बेरहमी से पीटा। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने युवकों को शाही पनीर नहीं दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर शांतिभंग में चालान किया। मोहन साह ने पुलिस को बताया कि सेक्टर-51 के निकट होशियारपुर गांव में उनका बालाजी शुद्ध भोजनालय के नाम से होटल है। आठ अप्रैल की रात करीब एक बजे होटल बंद होने के बाद वह अपने दो साथियों के साथ भोजन कर रहे थे, तभी बुलट बाइक पर दो युवक आए। उन्होंने शाही पनीर की मांग की। इस पर मोहन साह ने कहा कि होटल बंद हो चुका है। अब शाही पनीर नहीं मिल पाएगा। इतना कहने पर बाइक सवार युवकों का गुस्सा फूटा पड़ा। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों से मोहन साह के साथ मारपीट शुरू कर दी। संचालक के साथियों ने बीचबचाव का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने उन्हें धमकी दी। यही नहीं, आरोपियों ने होटल में कुर्सी उठाकर मारी और तोड़फोड़ की। यह घटना होटल पर लगी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पीड़ित का कहना है कि सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। एक आरोपी को मौके से पकड़ लिया, जबकि दूसरा बाइक लेकर भाग गया। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपी की पहचान होशियारपुर निवासी रवि यादव के रूप में हुई। उसका शांतिभंग में चालान किया गया है। दूसरे आरोपी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
रंगदारी मांगने का आरोप
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी पूर्व में होटल पर आते थे और बिना रुपये दिए भोजन कर जाते थे। आरोपी पूर्व में 3500 रुपये का खाना खाकर जा चुके हैं। रुपये मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हैं। कहते हैं कि अगर होटल चलाना है तो रुपये मत मांगना, वरना वह उसे जान से मार देंगे। पीड़ित का कहना है कि उसका पूरा परिवार होटल के जरिये ही आजीविका चला रहा है। पुलिस इस मामले पर भी जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।