तहव्वुर राणा : ब्यूरो :: दिल्ली से कश्मीर तक अलर्ट, आतंकी गुटों पर नजर
तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। पाकिस्तान ने राणा से अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की है, लेकिन आशंका है कि आतंकी गुट हमले कर सकते हैं। सभी एजेंसियां...

- राणा के भारत आने पर पाक रच सकता है हमले की साजिश नई दिल्ली, विशेष संवाददाता।
तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने के बाद दिल्ली, मुंबई से लेकर कश्मीर तक सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।
हालांकि, पाकिस्तान ने राणा से अपना पल्ला झाड़ने का प्रयास किया है, लेकिन एजेंसियों को आशंका है कि राणा के भारत लाए जाने के बाद पाकिस्तान में मौजूद आतंकी गुट कुछ हरकत का प्रयास कर सकते हैं। सुरक्षा एजेंसी से जुड़े सूत्रों ने कहा, सभी एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और सभी तरह की आवाजाही और संदिग्ध गतिविधियों को रडार पर रखा गया है। कश्मीर में आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान भी तेज किया गया है।
हर स्तर पर सतर्कता बरतने का आदेश
सूत्रों का कहना है कि राणा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एजेंट के तौर पर ही मुंबई हमलों की साजिश को अंजाम दे रहा था। ऐसे में वह हाफिज सईद, जकी-उर-रहमान लखवी की भूमिका के साथ आईएसआई के पूरे प्लान का भंडाफोड़ कर सकता है। लिहाजा, पाकिस्तान की बौखलाहट सामने आ सकती है। सूत्रों ने कहा कि घाटी में मौजूद विदेशी आतंकियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। क्योंकि पाकिस्तान सीधे कुछ करने के बजाय अपने पोषित छद्म आतंकी संगठनों को हथियार बनाकर हमले करवाने का प्रयास कर सकता है। ऐसे में हर स्तर पर सतर्कता बरतने को कहा गया है।
चार्जशीट में पूरा विवरण
सूत्रों के मुताबिक, राणा का प्रत्यर्पण सही मायने में पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है। क्योंकि मुंबई हमलों की पूरी साजिश पाकिस्तान की जमीन से रची गई थी। जिन लोगों ने इस साजिश में अपनी भूमिका निभाई थी, उन सभी का जांच एजेंसियां बीते कुछ सालों में पर्दाफाश कर चुकी हैं। एनआईए की चार्जशीट में पाकिस्तान स्थित संगठनों, आतंकियों और साजिशकर्ताओं का पूरा विवरण है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।