Nuh-Alwar highway 47 KM part will be 4 lane by Rs 400 crore budget Centre gives Eidi of happiness to Mewat नूंह-अलवर हाईवे का 47 KM हिस्सा होगा 4 लेन, केंद्र ने मेवातियों को दी खुशियों वाली 'ईदी', Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Nuh-Alwar highway 47 KM part will be 4 lane by Rs 400 crore budget Centre gives Eidi of happiness to Mewat

नूंह-अलवर हाईवे का 47 KM हिस्सा होगा 4 लेन, केंद्र ने मेवातियों को दी खुशियों वाली 'ईदी'

हरियाणा के नूंह से अलवर नौगांव बॉर्डर तक नेशनल हाईवे-248ए के 47 किलोमीटर लंबे हिस्से को चार लेन बनाने के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 400 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। सरकार ने मेवातियों की ईद की खुशी को चार गुना बढ़ा दिया है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नूंह। हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
नूंह-अलवर हाईवे का 47 KM हिस्सा होगा 4 लेन, केंद्र ने मेवातियों को दी खुशियों वाली 'ईदी'

हरियाणा के नूंह से अलवर नौगांव बॉर्डर तक नेशनल हाईवे-248ए के 47 किलोमीटर लंबे हिस्से को चार लेन बनाया जाएगा। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इसके लिए 400 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। केंद्र सरकार ने इस तोहफे से मेवातियों की ईद की खुशी को चार गुना बढ़ा दिया है।

क्षेत्रवासी इस परियोजना को ईद का तोहफा मान रहे हैं। वन विभाग की एनओसी के बाद जल्द ही टेंडर और निर्माण कार्य किया जाएगा। केंद्र सरकार से बजट मंजूरी के बाद लोगों ने एक दशक लंबे संघर्ष के लिए प्रख्यात स्वयंसेवक राजूद्दीन को बधाइयां दी है।

शिक्षाविद् मास्टर अब्दुल वहाब ने कहा कि इस हाईवे फोरलेन के लिए मेवात आरटीआई मंच ने वर्ष 2018 में बड़कली चौक पर छह दिन का धरना दिया था। धरने में सामाजिक कार्यकर्ता राजूद्दीन ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने मेवात क्षेत्र के सिंगल हाईवे को फोरलेन बनाने की मुहिम सड़क से लेकर संसद तक चलाई। खास बात यह रही थी उनकी पत्नी सबीला जंग भी इसमें शामिल रहीं। डेढ़ दशक लंबे संघर्ष के दौरान मेवात आरटीआई मंच एवं मौजी फाउंडेशन ने भूख-हड़ताल, ज्ञापन पत्र, हस्ताक्षर अभियान, धरना-प्रदर्शन, स्लोगन पेंटिंग आदि बनाकर विरोध प्रदर्शन किए थे।

नूंह-अलवर सिंगल हाईवे पर पिछले 10 साल में करीब 2500 मौत हुई हैं। मंच की तरफ से 2019 में 100 फुट लंबे कपड़े पर 20 हजार लोगों के हस्ताक्षर कराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया था।

वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार ने राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिले में एनएच-70 और एनएच-11 (कुल लंबाई 134.86 किलोमीटर) के मौजूदा कनेक्शन को मजबूत और चौड़ा करने के लिए 1237.71 करोड़ को स्वीकृति दी है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 28 मार्च को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी दी थी।

गडकरी ने लिखा था, ''राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-70 और राष्ट्रीय राजमार्ग-11 (कुल लंबाई 134.86 किलोमीटर) के मौजूदा कनेक्शन को मजबूत/चौड़ा करने के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के म्याजलार-जैसलमेर खंड और मुनाबाव-तनोट के सुंदरा-म्याजलर-अंबासिंह की ढाणी रोड भाग से पक्की सड़क के साथ 2-लेन का मजबूत और चौड़ीकरण करने के लिए 1237.71 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।''

उन्होंने कहा, ''प्रस्तावित संरेखण राष्ट्रीय राजमार्ग-25 और राष्ट्रीय राजमार्ग-68 के साथ संपर्क स्थापित करेगा, और राष्ट्रीय राजमार्ग-70 से भी जुड़ेगा, जिससे क्षेत्रीय परिवहन नेटवर्क में और वृद्धि होगी। यह परियोजना महत्वपूर्ण रणनीतिक महत्व रखती है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित है, जो हमारे सुरक्षा कर्मियों की सीमावर्ती क्षेत्रों में तेजी से पहुंचने की क्षमता को बहुत बढ़ाएगी।''

गडकरी ने बताया ''यह परियोजना सड़क लोकप्रिय पर्यटन स्थल खुरी रेत के टीलों से भी होकर गुजरेगी और इससे मार्ग के किनारे स्थित अनेक गांवों को लाभ मिलेगा तथा क्षेत्र के समग्र विकास और संपर्क में योगदान मिलेगा।''