Pakistani woman Seema Haider showed her newborn daughter face, how cute is Sachin meena daughter see viral video Seema Haider Baby Pic : सीमा हैदर ने दिखाई बेटी की पहली झलक, देखें कितनी क्यूट है सचिन की लाडली, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Pakistani woman Seema Haider showed her newborn daughter face, how cute is Sachin meena daughter see viral video

Seema Haider Baby Pic : सीमा हैदर ने दिखाई बेटी की पहली झलक, देखें कितनी क्यूट है सचिन की लाडली

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने एक और क्यूट सी बच्ची को जन्म दिया है। बेटी के जन्म के बाद सीमा और सचिन ने फेसबुक पर दस सेकेंड का एक वीडियो बनाकर अपलोड किया है। वीडियो में पांचवीं बार मां बनीं सीमा के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 08:27 AM
share Share
Follow Us on
Seema Haider Baby Pic : सीमा हैदर ने दिखाई बेटी की पहली झलक, देखें कितनी क्यूट है सचिन की लाडली

पबजी वाले प्यार की खातिर चार बच्चों के साथ अवैध रूप से नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने एक क्यूट सी बच्ची को जन्म दिया है। सीमा ने करीब दो वर्ष पहले गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी की थी। सीमा हैदर की यह पांचवीं संतान है, जबकि सचिन मीणा से पहली बेटी है।

नवजात के साथ वीडिया साझा किया

बेटी के जन्म के बाद सीमा और सचिन ने फेसबुक पर दस सेकेंड का एक वीडियो बनाकर अपलोड किया है। वीडियो में सीमा अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं। उनके बगल में नवजात बच्ची भी लेटी है। पांचवीं बार मां बनीं सीमा के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी।

बता दें कि, सीमा हैदर को लेबर पेन के बाद सोमवार सुबह ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की देखरेख में सीमा ने मंगलवार सुबह करीब 4 बजे एक बेटी को जन्म दिया। सीमा के वकील विक्रम सिंह मीणा ने बताया कि जच्चा और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

मंगलवार दोपहर दोनों को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। घर पहुंचते ही सीमा और उनकी नवजात बेटी का फूलों और ढोल नंगाड़ों से स्वागत किया गया। सभी का कहना था कि घर में लक्ष्मी का आगमन हुआ है। सचिन ने कहा कि वह पहली बार पिता बने हैं। सनातन धर्म में बेटी लक्ष्मी का रूप होती है। वह अपनी बेटी समेत पांचों बच्चों की बेहतर देखभाल करेंगे।

नागरिकता पर सवाल

सीमा के पास पाकिस्तानी नागरिकता है। ऐसे में कई लोग सवाल कर रहे कि भारत में जन्मी बेटी को कहां की नागरिकता मिलेगी। सीमा कानूनी प्रक्रिया का सामना कर रही हैं। उनके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में आरोपपत्र दायर नहीं किया है। सीमा के अधिवक्ता विक्रम सिंह मीणा का कहना है कि बच्ची का पिता सचिन मीणा भारतीय है और भारत में ही बच्ची का जन्म हुआ है। ऐसे में उसे भारत की नागरिकता मिलने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।