A tractor trolley full of wedding guests overturned in Bundi, 5 women including a girl died राजस्थान: ऐसे बेकाबू हुआ ट्रैक्टर, बारातियों से भरी ट्रॉली पलटी; बच्ची समेत 5 महिलाओं की मौत, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़A tractor trolley full of wedding guests overturned in Bundi, 5 women including a girl died

राजस्थान: ऐसे बेकाबू हुआ ट्रैक्टर, बारातियों से भरी ट्रॉली पलटी; बच्ची समेत 5 महिलाओं की मौत

बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलटने से करीब 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी का बूंदी जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं कुछ गंभीर घायलों को कोटा रैफर किया गया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, बूंदीThu, 8 May 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान: ऐसे बेकाबू हुआ ट्रैक्टर, बारातियों से भरी ट्रॉली पलटी; बच्ची समेत 5 महिलाओं की मौत

राजस्थान के बूंदी जिले में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें एक बच्ची समेत पांच महिलाएं शामिल हैं। बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलटने से करीब 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी का बूंदी जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं कुछ गंभीर घायलों को कोटा रैफर किया गया है।

बूंदी जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने बताया, जिले के चौतरा काेखेड़ा गांव निवासी परिवार में किसी की शादी थी। सभी लोग बारात लेकर शहर के करीब माटुंगा गांव जा रहे थे। तभी स्टेट हाईवे पर गंडोली और रायथल थाने के समीप बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली का संतुलन बिगड़ा और ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो गई। खबर लिखे जाने तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जिसमें एक बच्ची और चार महिलाएं शामिल है। मौके पर घायलों के इलाज को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अब SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, जयपुर में हड़कंप
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर IED ब्लास्ट में 5 जवान शहीद; मुठभेड़ में मारे गए 10 माओवादी

परिवार के लोगों ने बताया कि माटुंगा गांव में बेरवा समाज का आज सम्मेलन आयोजित होना था। सम्मेलन के लिए सुबह ट्रैक्टर ट्राली में बारात रवाना हुई थी। रास्ते में अचानक से ट्रॉली के सामने बाइक आ गई। जिससे यह हादसा हो गया। ट्रॉली में महिलाएं और बच्चों सहित 30 से अधिक लोग सवार थे। वही जानकारी में आया है कि हादसे में 8 वर्षीय किरण, ज्योति, शांति बाई, कृष्णा और कोमल नाम की युवती की मौत हुई है।

वही बूंदी जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। अभी तक की जांच में सामने आया है कि यह हादसा बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ है। सभी शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और मामले में आगे की जांच हो रही है।

रिपोर्ट- योगेंद्र महावर