both engine failed before landing of indigo flight dgca set inquiry लैंडिंग से पहले फेल हुई इंडिगो की इंजन, बाल-बाल बचे यात्री; DGCA ने शुरू की जांच, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़both engine failed before landing of indigo flight dgca set inquiry

लैंडिंग से पहले फेल हुई इंडिगो की इंजन, बाल-बाल बचे यात्री; DGCA ने शुरू की जांच

जयपुर से चंडीगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-7742 शुक्रवार सुबह मौत के मुंह से वापस लौटी। लैंडिंग से कुछ मिनट पहले उसके दोनों इंजन एकसाथ फेल हो गए। पलभर के लिए ऐसा लगा मानो सबकुछ खत्म होने वाला है। तभी पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को सुरक्षित उतारा।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSat, 3 May 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
लैंडिंग से पहले फेल हुई इंडिगो की इंजन, बाल-बाल बचे यात्री; DGCA ने शुरू की जांच

जयपुर से चंडीगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-7742 शुक्रवार सुबह मौत के मुंह से वापस लौटी। लैंडिंग से कुछ मिनट पहले उसके दोनों इंजन एकसाथ फेल हो गए। पलभर के लिए ऐसा लगा मानो सबकुछ खत्म होने वाला है। तभी पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए न केवल विमान को सुरक्षित उतारा, बल्कि दर्जनों परिवारों को उजड़ने से बचा लिया।

जयपुर से चंडीगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट की चंडीगढ़ एयरस्पेस में लैंडिंग से पहले तेज बारिश के बीच एक-एक कर दोनों इंजन बंद हो गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंजन में फ्लेम आउट यानी ईंधन जलना अचानक बंद हो गई। यह आम समस्या नहीं, बल्कि एविएशन की दुनिया में सबसे डरावनी चेतावनी मानी जाती है। शुक्र था ऑटो इग्निशन सिस्टम का, जिसने झटपट प्रतिक्रिया देते हुए इंजन दोबारा चालू किए। वरना क्या होता, इसकी कल्पना भी रूह कंपा देती है। इस बीच एयरपोर्ट अथॉरिटी के जन संपर्क अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है।

DGCA ने बिठाई जांच

घटना के बाद DGCA हरकत में आया है। इंडिगो से रिपोर्ट मांगी गई है और विमान निर्माता ATR को भी तलब किया गया है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि दोनों इंजन एकसाथ कैसे बंद हुए? क्या सिर्फ मौसम जिम्मेदार था या इसके पीछे कोई तकनीकी चूक या साजिश थी?

अंदर बैठे मुसाफिर बेखबर, बाहर बजी थी खतरे की घंटी

गौर करने वाली बात ये है कि फ्लाइट में बैठे यात्रियों को इस तकनीकी हलचल का जरा भी आभास नहीं हुआ। लेकिन कॉकपिट में उस वक्त जिंदगी और मौत के बीच जंग चल रही थी। अब DGCA की जांच से ही सामने आएगा कि यह तकनीकी फॉल्ट थी या सिस्टम में कोई सेंध।

रिपोर्टः सचिन शर्मा