public libraries will also be opened at gram panchayat level in rajasthan राजस्थान में ग्राम पंचायत स्तर पर भी खुलेंगी लाइब्रेरी, इन जिलों से होगी शुरुआत, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़public libraries will also be opened at gram panchayat level in rajasthan

राजस्थान में ग्राम पंचायत स्तर पर भी खुलेंगी लाइब्रेरी, इन जिलों से होगी शुरुआत

राजस्थान में ग्राम पंचायत स्तर पर पब्लिक लाइब्रेरी खोली जाएंगी। सूबे के शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। इन लाइब्रेरी में क्या होंगी सुविधाएं जानें …

Krishna Bihari Singh भाषा, जयपुरSat, 15 March 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में ग्राम पंचायत स्तर पर भी खुलेंगी लाइब्रेरी, इन जिलों से होगी शुरुआत

राजस्थान में ग्राम पंचायत स्तर पर भी सार्वजनिक पुस्तकालय खोले जांएगे, जिसकी शुरुआत भरतपुर और जोधपुर जिले से होगी। शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। इन लाइब्रेरी में 20 विद्यार्थियों के बैठने और कंप्यूटर की सुविधा मिलेगी। इन लाइब्रेरी में चरित्र निर्माण और कॅरियर मार्गदर्शन करने से जुड़ी पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी।

सूबे के शिक्षा विभाग के अनुसार, शिक्षा विभाग के सचिव (शासन) कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में हुई राज्य पुस्तकालय समिति की बैठक में राज्य में सार्वजनिक पुस्तकालयों के विकास एवं सुदृढीकरण के लिए राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान (कोलकाता) द्वारा दी जा रही सहायता के अन्तर्गत प्रदेश में अब ग्राम पंचायत स्तर पर भी सार्वजनिक पुस्तकालय शुरू किए जाने का अहम फैसला लिया गया है।

शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में भरतपुर और जोधपुर जिले में 50-50 सार्वजनिक ग्राम पंचायत पुस्तकालय खोले जाने हैं, जो ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरकारी भवन में शुरू होंगे।

राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान के महानिदेशक डॉ. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि अगले चरण में राजस्थान के सभी जिलों की ग्राम पंचायत स्तर तक इन पुस्तकालयों को खोलने की योजना बनाई जायेगी।

बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए सार्वजनिक पुस्तकालयों के भवन निर्माण, विस्तार, फर्नीचर एवं राज्य व मण्डल स्तरीय संगोष्ठी पर प्रतिष्ठान की योजना और आर्थिक सहायता पर भी चर्चा हुई। अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत प्रतिष्ठान द्वारा राज्य को कुल 3.42 करोड़ रुपए की सहायता स्वीकृत की गई, जिसमें राज्यांश के रूप में 1.37 करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।