Protest by Villagers and School Children Against Closure of Route on National Highway 530B हाईवे निर्माण में रास्ता बंद होने से भड़के ग्रामीण, विरोध-प्रदर्शन, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsProtest by Villagers and School Children Against Closure of Route on National Highway 530B

हाईवे निर्माण में रास्ता बंद होने से भड़के ग्रामीण, विरोध-प्रदर्शन

Agra News - मोहनपुरा के राधास्वामी सत्संग व्यास केंद्र के पास ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने हाईवे निर्माण के कारण रास्ता बंद होने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीण अंडरपास निर्माण की मांग कर रहे हैं ताकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 6 May 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
हाईवे निर्माण में रास्ता बंद होने से भड़के ग्रामीण, विरोध-प्रदर्शन

निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 530 बी पर स्थित मोहनपुरा के राधास्वामी सत्संग व्यास केंद्र के नजदीक ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने मंगलवार को गांव का रास्ता बंद हो जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों के प्रदर्शन में बच्चों ने भी भागीदारी की। ग्रामीण सत्संग व्यास केंद्र पर अंडरपास निर्माण की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को मोहनपुरा पर प्रदर्शन कर रहे दिनेश कुमार व अतेंद्र ने बताया कि हाइवे निर्माण के कारण कांतौर और अफजलपुर गांव की रास्ता बंद हो जाएगा। करीब एक किलोमीटर परिक्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक विद्यालय हैं।

बच्चों को स्कूल पढ़ने जाने के लिए तीन से पांच किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त राधा स्वामी सत्संग व्यास केंद्र पर बड़ी संख्या में पंगत पैदल सत्संग सुनने आती हैं। इसी समस्या के दृष्टिगत सुबह से ही कांतौर, अफजलपुर, रामपुर एवं नजदीकी गांव के ग्रामीणों में आक्रोश पनपा और धरना पर बैठ गए। विद्यालयों के बच्चे भी प्रदर्शन में शामिल हो गए। ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी के नाम प्रार्थना पत्र देने की तैयारी कर ली है। यदि इस समस्या का उचित समाधान नहीं मिल तो सभी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। ग्रामीणों की मांग है कि इस जगह अंडरपास बनवाया जाना बेहद जरूरी है। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से टीकम सिंह, बहोरी सिंह, कृष्णपाल सिंह ग्राम प्रधान, एदल सिंह, मोहनलाल सिंह, ओम प्रकाश, जवाहरलाल, रमेश चंद्र, सुखबीर सिंह, जयपाल सिंह, अमर सिंह, अनीश खान, मुनीर अहमद, नरेश कुमार, दाताराम, जयप्रकाश, अर्जुन सिंह, बंटू, बहादुर, नारायण सिंह, रामेश्वर दयाल, देवेंद्र, प्रवीण कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं स्कूली बच्चे मौजूद रहे। दुर्घटना बाहुल्य बन चुका है यह क्षेत्र मोहनपुरा स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास केंद्र एवं आसपास का क्षेत्र पिछले कुछ समय से दुर्घटना बाहुल्य बन चुका है। करीब एक किलोमीटर परिधि में आधा दर्जन से अधिक विद्यालय संचालित हैं। जहां बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बच्चे रोजाना पढ़ने जाते हैं। हाल ही में अफजलपुर गांव निवासी सगे भाई बहन की स्कूल जाते वक्त रोडवेज बस से कुचलकर दर्दनाक मृत्यु हुई थी। इससे पूर्व इसी जगह कांतौर गांव निवासी एक किशोरी की मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हुई थी एवं हाईवे निर्माण के दौरान बनाई जा रही पुलिया के गड्ढे की ढाय गिरने से कई महिलाओं की मृत्यु हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।