Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsRegistration Offices Open on Sunday for Financial Year-End Transactions
आज खुलेंगे रजिस्ट्री दफ्तर, होंगे बैनामे
Agra News - वित्तीय वर्ष के अंतिम माह के रविवार को सभी निबंधन विभाग के सब रजिस्ट्रार कार्यालय खुलेंगे। जिले के दस उप निबंधक कार्यालयों में बैनामे होंगे। सभी कार्यालय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे। नवरात्र के...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 29 March 2025 08:18 PM

वित्तीय वर्ष के अंतिम माह के रविवार (30 मार्च) को अवकाश के दिन निबंधन विभाग के सभी सब रजिस्ट्रार कार्यालय खुलेंगे। जिले के दस उप निबंधक कार्यालयों में बैनामे होंगे। तहसील सदर में पांच और अन्य तहसीलों किरावली, बाह, फतेहाबाद, एत्मादपुर और खेरागढ़ में एक-एक उप निबंधक कार्यालय है। सुबह दस से शाम छह बजे तक सभी निबंधन दफ्तर खुलेंगे। रविवार को नवरात्र के पहले दिन बैनामों की संख्या बढ़ सकती है। सहायक महानिरीक्षक निबंधन एसके सिंह ने बताया कि जिले के दस उप निबंधक कार्यालय रविवार को खुलेंगे और सामान्य दिनों की तरह बैनामे होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।