SP Delegation Meets Victims of Police Brutality in Diu Raiya Demands Justice दिउरईया कांड:: सांसद-विधायक बोले, पीड़ितों के साथ खड़ी है सपा, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSP Delegation Meets Victims of Police Brutality in Diu Raiya Demands Justice

दिउरईया कांड:: सांसद-विधायक बोले, पीड़ितों के साथ खड़ी है सपा

Agra News - पटियाली के गांव दिउरईया में पुलिस लाठीचार्ज के दौरान घायल परिवारों से सपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। सांसद देवेश शाक्य ने पीड़ितों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 6 May 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
दिउरईया कांड:: सांसद-विधायक बोले, पीड़ितों के साथ खड़ी है सपा

पटियाली के गांव दिउरईया में पुलिस लाठीचार्ज में घायल पीड़ित परिवारों से सपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है। एटा-कासगंज सांसद देवेश शाक्य ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व मामले को संसद में उठाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के साथ बर्बरता करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। मंगलवार को एटा के सांसद देवेश शाक्य ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। ग्रामीणों के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार व बल प्रयोग की समाजवादी पार्टी निंदा करती है। दिउरईया गांव में हुई घटना कानून व व्यवस्था की विफलता को दर्शाती है।

पुलिस प्रशासन की संवेदनहीनता व जबाव देही की कमी को भी उजागर करती है। पटियाली की विधायक नादिरा सुल्तान ने कहा कि गांव में पुलिस के द्वारा महिलाओं के साथ किया गया व्यवहार शर्मनाक है। सपा इसकी न्यायिक जांच की मांग करती है। सपा जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने कहा कि पुलिस की संवेदनहीनता ने ग्रामीणों का विश्वास तोड़ा है। सपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। आगरा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल ने कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। सपा नेता अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने के बजाए। उसे घरों की रखवाली खुद करने के लिए कहा। सपा के प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि दोषी पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जाए। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। घटना की न्यायिक जांच कराई जाए ताकि दोषियों को सजा मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। सपा के प्रतिनिधि मंडल में यह नेता रहे शामिल कासगंज। पटियाली के गांव दिउरईया में मंगलवार को गए सपा के प्रतिनिधि मंडल में जनप्रतिनिधि व नेता शामिल रहे। एटा के सांसद देवेश शाक्य, पटियाली की विधायक नादिरा सुल्तान, सपा के जिलाध्यक्ष विक्रम यादव, पूर्व विधायक जीनत खान, आगरा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल, पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी, प्रदेश सचिव प्रवेंद्र राणा, राजू बघेल व मुनेंद्र शाक्य मौजूद रहे। सपा नेताओं ने कहा कि पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद अपनी रपट सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।