विद्यार्थियों को मद्य निषेध के प्रति किया जागरूक
Agra News - भिटौना के राजकीय हाईस्कूल में विद्यार्थियों को मद्य निषेध के बारे में जागरूक किया गया। नशा से दूर रहने की सलाह दी गई। डीआईओएस राजेश यादव ने बताया कि तंबाकू मुक्त संस्थान के अंतर्गत रैली, पोस्टर...

शहर क्षेत्र के भिटौना स्थित राजकीय हाईस्कूल में शनिवार को विद्यार्थियों को मद्य निषेध के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें नशा से सबंधित तमाम जानकारी दी और नशे से दूरी बनाए रखने के लिए कहा। प्रभारी डीआईओएस राजेश यादव ने बताया कि तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के स्व मूल्यांकन के तहत विद्यालय में रैली, पोस्टर प्रतियोगिता, शपथ ग्रहण कार्यक्रम कराए जा चुके हैं। विद्यालय के सौ मीटर के दायरे में कोई नशा से संबंधित दुकान का संचालन नहीं होगा। इस दौरान प्रीती माहेश्वरी, समीक्षा सिंह, वर्षा चौधरी, रेशू माहेश्वरी, मोनिका रानी समेत अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।