Uttar Pradesh Employees Get 6 DA Increase Contract Workers to Benefit संविदा सफाई कर्मियों का 420 रुपये वेतन बढ़ेगा, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsUttar Pradesh Employees Get 6 DA Increase Contract Workers to Benefit

संविदा सफाई कर्मियों का 420 रुपये वेतन बढ़ेगा

Agra News - प्रदेश शासन ने कर्मचारियों के मूल वेतन के बराबर 6 प्रतिशत डीए बढ़ाने का आदेश जारी किया है। संविदा सफाई कर्मचारियों को इस महीने से 420 रुपये की बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 24 April 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
संविदा सफाई कर्मियों का 420 रुपये वेतन बढ़ेगा

प्रदेश शासन के जिन कर्मचारियों को अभी सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिल रहा है, उनके मूल वेतन के बराबर छह प्रतिशत डीए की बढ़ोतरी का अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश के अनुसार संविदा सफाई कर्मचारियों को 420 रुपये महीना वेतन में बढ़कर मिलेगा। नगर निगम के संविदा सफाई कर्मचारियों को बढ़े वेतन का लाभ दिलाने के लिए उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर बाबू चंचल ने गुरुवार को नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से मुलाकात की। उनको पत्र देकर संविदा सफाई कर्मचारियों के वेतन में इस महीने से 420 रुपये बढ़ाने की मांग की। नगर आयुक्त ने आवश्यक कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए हैं। इस दौरान भुल्ले नरवार, जयकिशन कछवाहै, सुरेंद्र सिंह प्रधान, गुलशन दयाल, राजू डागौर, सुनील पाथौर, राजेश चौधरी, राजकपूर चौहान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।