Action Initiated Against VDO for Issuing Duplicate Death Certificates in Aligarh एक ही शख्स के दो मृत्यु प्रमाण पत्र मामले में फंसे वीडीओ , Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAction Initiated Against VDO for Issuing Duplicate Death Certificates in Aligarh

एक ही शख्स के दो मृत्यु प्रमाण पत्र मामले में फंसे वीडीओ

Aligarh News - अलीगढ़ में एक ही व्यक्ति के दो अलग-अलग मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने के मामले में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) विजय सिंह पर कार्रवाई शुरू की गई है। शिकायत के बाद जांच में दूसरे प्रमाण पत्र को फर्जी पाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 6 March 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
एक ही शख्स के दो मृत्यु प्रमाण पत्र मामले में फंसे वीडीओ

एक ही शख्स के दो मृत्यु प्रमाण पत्र मामले में फंसे वीडीओ -डीडीओ द्वारा विभागीय कार्रवाई की गई शुरू

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। एक ही शख्स के दो अलग-अलग मृत्यु प्रमाण पत्र मामले में जवां ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) फंस गए हैं। डीडीओ द्वारा विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जवां ब्लाक के रामगढ़ पंजीपुर निवासी प्रशांत कुमार रौतेला, धीरज कुमार और विमल कुमार ने डीएम को एक शिकायती पत्र सौंपा था। इसमें कहा था कि गांव के सोरन सिंह नाम के व्यक्ति के दो मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हुए हैं। इनमें मृत्यु का दिन अलग-अलग है। पहला प्र्रमाण पत्र 27 दिसंबर 2016 को नगर निगम के स्तर से जारी हुआ था। इसमें सारेन सिंह की मृत्यृ दो अप्रैल 2007 को मलखान सिंह जिला अस्पताल में होना दर्शाया गया था। इसी व्यक्ति का दूसरा प्रमाण पत्र 29 नवंबर 2023 को ग्र्राम पंचायत के स्तर से जारी किया गया था। इसमें मृत्यु की तारीख दो जनवरी 2007 दर्ज है। आरोप है कि भूमि में फर्जीवाड़े के उद्देश्य से दूसरा प्रमाण पत्र जारी कराया गया है। शिकायती पत्र के आधार पर एसीएम प्रथम ने मामले की जांच की। इसमें दूसरा मृत्यु प्रमाण पत्र के फर्जी होने की पुष्टि हुई। इस पर एसीएम प्रथम की जांच आख्या के आधार पर वीडीओ विजय सिंह के स्तर से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया, लेकिन गलत प्रमाण पत्र जारी करने के आरोप में अभी तक वीडीओ पर कार्रवाई लंबित थी। ऐसे में अब पिछले दिनों सीडीओ ने इसके आदेश कर दिए हैं। जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में हैं। संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई विचाराधीन है। फर्जी प्रमाण पत्र जारी कराने वालों के खिलाफ भी पूर्व में मुकदमा दर्ज हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।