शिविर में 250 मरीजों की जांच
Amroha News - अमरोहा। अमरोहा एप्पल क्लब के संयोजन में मंगलवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल और माइक्रोलैब कंपनी की ओर से शहर के मोहल्ला मुरादाबादी में तैयब जूनियर हा

अमरोहा एप्पल क्लब के संयोजन में मंगलवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल और माइक्रोलैब कंपनी की ओर से शहर के मोहल्ला मुरादाबादी में तैयब जूनियर हाई स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। क्लब के सदर कमर नकवी, माइक्रोलैब कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर अदनान मसरूर, हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर वसीम अकरम और आलम मंसूरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में कार्डियोलॉजिस्ट डा़ एसके तनेजा, ऑर्थोपेडिक डा़ इशांत व जनरल फिजीशियन डा़ अंसार ने 250 से ज्यादा मरीजों की विभिन्न बीमारियों की जांचें कर दवा दी। अमरोहा मुस्लिम कमेटी के सदर खुर्शीद अनवर ने क्लब की सराहना की। इस दौरान अली इमाम रिजवी एडवोकेट, मरगूब सिद्दीकी, सैयद अशरफ, आबाद अहमद, वसीम, नौशाद फारुख मंसूरी, शहजाद खान, छोटे चौधरी, हारून, अनस अब्बासी, फैजी खान, तारिक चीना, जौहर अली, वारिस खान, जकी उद्दीन, शकील अहमद अंसारी, फैज उद्दीन, अहमद रजा, दाऊद रहमान, मजहर मलिक आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।