इंस्टाग्राम पर युवक से हुआ प्यार, निकाह से दो दिन पहले युवती फरार
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। इंस्टाग्राम पर युवक संग परवान चढ़े प्यार के बाद युवती निकाह से दो दिन पहले प्रेमी युवक संग फरार हो गई। परिजनों ने उसकी काफी तलाश क

इंस्टाग्राम पर युवक संग परवान चढ़े प्यार के बाद युवती निकाह से दो दिन पहले प्रेमी युवक संग फरार हो गई। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। परेशान परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। शनिवार को युवती की बारात भी आनी है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की करीब छह माह पहले पड़ोसी जिले के निवासी एक युवक से इंस्टाग्राम व फेसबुक पर जान पहचान हो गई। चेटिंग के माध्यम से दोनों के बीच बातचीत होना शुरू हो गई। इसी बीच दोनों के बीच प्यार पनप गया। वहीं परिजनों ने युवती का निकाह दूसरी जगह तय कर दिया। शनिवार को युवती की बारात आनी है लेकिन इसके पहले ही युवती गुरुवार को अपने प्रेमी संग फरार हो गई। घर से युवती को गायब देख परिजनों के होश उड़ गए। आननफानन उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। काफी तलाशने के बाद भी युवती का कुछ पता नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने युवती को जल्द ही तलाश कर लिए जाने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।