अयोध्या -शराबी शिक्षकों पर गिरी गाज, तीन शिक्षक सेवा समाप्त
Ayodhya News - अवध विवि आवासीय परिसर के लाइब्रेरी साइंस विभाग के अतिथि प्रवक्ता जांच में

अवध विवि आवासीय परिसर के लाइब्रेरी साइंस विभाग के अतिथि प्रवक्ता जांच में मिले दोषी
जांच अधिकारी की संस्तुति, कुलपति के आदेश से विवि प्रशासन ने कार्रवाई की
राजभवन की टीम के दौरे के समय शराब पीते रंगे हाथ पकड़े गए थे अतिथि प्रवक्ता
अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के लाइब्रेरी साइंस विभाग के शराबी शिक्षकों पर गाज गिरी है। विभाग के तीन अतिथि प्रवक्ता को कार्यालय कक्ष में शराब की पार्टी करने के मामले की जांच में दोषी पाए जाने पर कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के आदेश पर कुलसचिव उमानाथ ने सेवामुक्त कर दिया है।
अवध विवि आवासीय परिसर में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जानी एवं अशोक देसाई राजभवन की टीम के साथ 11 अप्रैल को दौरे पर थे। निरीक्षण के दौरान आवासीय परिसर स्थित लाइब्रेरी साइंस विभाग में अतिथि प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह, डॉ. देवेश प्रकाश एवं डॉ. शिवकुमार को शराब पीते रंगे हाथ पकड़ लिया था। कुलपति ने सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह को बुलाकर शिक्षकों को मेडिकल परीक्षण कराया था और मेडिकल परीक्षण में डॉ. सुधीर सिंह एवं डॉ. देवेश प्रकाश में एल्कोहल की पॉजिटिव रिपोर्ट आई। जबकि डॉ. शिवकुमार की रिपोर्ट निगेटिव रही। मामले को विवि प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच के लिए एक जांच अधिकारी नियुक्त किया गया। इसके अलावा आरोपी शिक्षकों को कुलसचिव ने नोटिस देकर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा था। आरोपी शिक्षकों की मेडिकल रिपोर्ट, स्पष्टीकरण का जवाब एवं जांच अधिकारी की जांच के आधार पर तीनों अतिथि प्रवक्ता दोषी पाए गए। जांच अधिकारी द्वारा सम्बन्धित के खिलाफ कठोर प्रशासनिक एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की रिपोर्ट में संस्तुति भी की थी। विवि प्रशासन ने नामित जांच अधिकारी की संस्तुति पर तत्काल प्रभाव से तीनों अतिथि प्रवक्ताओं के शिक्षण कार्य के लिए प्रदान की गई अनुमति गुरुवार से समाप्त कर दी। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि लाइब्रेरी साइंस पाठ्यक्रम के तीन अतिथि प्रवक्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।