पेड़ की डाल से फंदे के सहारे लटका मिला साधु
Ayodhya News - अयोध्या के दर्शननगर क्षेत्र में एक साधु पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस ने पहचान करने की कोशिश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। मृतक की उम्र लगभग 58 वर्ष थी और उसके गले में मोटे दाने की माला थी। शव को...

अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली के दर्शननगर क्षेत्र में एक साधु पेड़ के डाल से फंदे के सहारे लटका मिला है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने उसकी पहचान कराने की कोशिश की और पहचान न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। बताया गया कि पुलिस चौकी दर्शननगर क्षेत्र स्थित मोहतरीमनगर निवासी अशोक तिवारी के बाद में मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग साधु फंदे से लटका दिखा तो क्षेत्र में हलचल मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और आसपास के लोगों से पहचान कराई, लेकिन बुजुर्ग साधु के बारे में कोई कुछ बता नहीं सका। चौकी प्रभारी दर्शननगर जगन्नाथमणि त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 58 वर्ष आंकी गई है और उसके गले में मोटे दाना की माला तथा निचले हिस्से पर केसरिया लुंगी मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा मृतक की शिनाख्त और तहकीकात कराइ जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।