भाजपा नेता पर हमला व रंगदारी मांगने पर मुकदमा
Badaun News - बदायूं के भाजपा नेता अमन मयंक शर्मा ने पड़ोसियों पर जानलेवा हमला, रंगदारी मांगने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने उन्हें पांच लाख रुपये की रंगदारी देने को कहा और...

बदायूं, संवाददाता। शहर के मोहल्ला चौबे के रहने वाले भाजपा नेता अमन मयंक शर्मा ने अपने पड़ोसियों पर जानलेवा हमला करने, रंगदारी मांगने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। अमन मयंक शर्मा ने बताया कि वे भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं। उनके पड़ोसी सुरेश चंद्र शर्मा, रजत शर्मा और भास्कर शर्मा आए दिन उन्हें और उनके परिवार को परेशान करते हैं। सात अप्रैल की रात जब वे रामनवमी की शोभायात्रा देखकर लौट रहे थे, तभी आरोपियों ने हथियारों से लैस होकर घात लगाकर हमला करने की कोशिश की। रजत और भास्कर ने उन्हें रोककर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। नहीं देने पर जान से मारने, पूरे परिवार को जला देने और फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। अमन ने बताया कि उन्होंने पहले भी 11 दिसंबर 2024 को इसी तरह के हमले की शिकायत कोतवाली में दी थी, लेकिन केवल एनसीआर दर्ज की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।