राजस्व वसूली में तेजी लायें अफसर: डीएम
Badaun News - राजस्व वसूली में तेजी लायें अफसर: डीएम07 बीडीएन 47----कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक करतीं डीएम निधि श्रीवास्तव।

बदायूं, संवाददाता। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम निधि श्रीवास्तव ने राजस्व वसूली की समीक्षा की। डीएम ने परिवहन, बिजली, श्रम व राज्य कर आदि विभिन्न विभागों की आरसी का मिलान कर वसूली करने के निर्देश दिये। डीएम ने कहाकि आदेश का कड़ाई से पालन किया जाये।
डीएम ने कहा कि संबंधित अधिकारी शत-प्रतिशत राजस्व वसूली को लक्ष्य मानते हुए उस पर कार्य करें। संबंधित विभाग से समन्वय बनाते हुए आरसी का मिलान कराते हुए वसूली को प्राथमिकता दें। जिन आरसी के सापेक्ष वसूली संभव नहीं है, वहां संयुक्त निरीक्षण कर उसमें आख्या दी जाये, जिससे संबंधित आरसी को खारिज किया जा सके। इस संबंध में अगली बैठक 25 अप्रैल को की जाएगी। एडीएम वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।