Tragic Suicide of Assistant Teacher in Bisauli Family in Shock सहायक अध्यापक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTragic Suicide of Assistant Teacher in Bisauli Family in Shock

सहायक अध्यापक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Badaun News - बिसौली में सहायक अध्यापक चंद्र प्रकाश ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 19 March 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
सहायक अध्यापक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बिसौली, संवाददाता। सहायक अध्यापक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उन्हें गंभीर हालत में बरेली के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों द्वारा कोई तहरीर न दिए जाने के कारण पुलिस ने भी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की और शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका।

कस्बे के दवतोरी रोड के रहने वाले अशोक सक्सेना का पुत्र चंद्र प्रकाश सिद्ध बाबा इंटर कॉलेज बरौलिया में सहायक अध्यापक थे और अपने परिवार के साथ दवतोरी रोड पर रहते थे। मंगलवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने निजी अस्पताल ले जाने का फैसला किया। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को इस मामले की जानकारी अस्पताल से नहीं मिली, क्योंकि परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।

घटना के बाद मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपने पीछे एक बेटा और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। परिजनों और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर शोक व्याप्त है। हालांकि, आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि परिवार के लोगों ने न कोई तहरीर दी है न कोई सूचना दी है। इसलिये कोई कार्रवाई नही की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।