अगलगी में जली तीन दर्जन झोपड़ियां, पिता-पुत्री झुलसे
Balia News - बलिया में कई स्थानों पर आग लगने से तीन दर्जन से अधिक झोपड़ियां और फसलें जलकर नष्ट हो गईं। पिता-पुत्री झुलस गए, और लगभग 30 बकरियों की मौत हो गई। फायर बिग्रेड के समय पर नहीं पहुंचने से लोगों में नाराजगी...
बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर हुई अगलगी की घटनाओं में तीन दर्जन से अधिक रिहायशी झोपड़ियां, टीनशेड के साथ ही गेहूं की खड़ी फसल तथा भूसा बनाने के लिए खेतों में छोड़े गये डंठल समेत घर-गृहस्थी के सामान जलकर नष्ट हो गये। घटना में पिता-पुत्री झुलस गये, जबकि करीब 30 बकरियों की जलकर मौत हो गयी। सूचना के बाद भी फायर बिग्रेड की गाड़ी के समय से नहीं पहुंचने से कई जगहों के लोगों में नाराजगी रही। वैकल्पिक संसाधनों से ही अधिकांश जगहों पर आग पर काबू पाया गया। बैरिया, हिसं के अनुसार इलाके के मिश्र के मठिया गांव के अनिल नट की रिहायशी झोपड़ी में बुधवार को चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी। लोग जब तक कुछ समझ पाते आग ने दायरा बढ़ाते हुए संजय नट, अरविंद नट, राजेश नट की झोपड़ियों को अपने चपेट में ले लिया। घटना के वक्त झोपड़ी में सो रही अनिल की चार वर्षीय बेटी ज्ञांती तथा उसको बचाने के प्रयास में पिता अनिल झुलस गये। घटना में सभी के रिहायशी झोपड़ी, टीनशेड, घरेलू सामान जल गये, जबकि तीन बकरियों की झुलसकर मौत हो गयी।
उधर, दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में बुधवार को अज्ञात कारणों से आग लग गयी। इस घटना में उमेश गोंड, रामबाबू गोंड, राजा गोंड, राहुल गोंड, रामू गोंड, दरोगा गोंड की रिहायशी झोपड़ी जल गयी। घटना में एक गाय व एक भैंस झुलस गयी। इसकी जानकारी होने पर तहसीलदार बैरिया मनोज कुमार राय ने पहुंचकर निरीक्षण किया। बताया जाता है कि बकुल्हा रेलवे स्टेशन व कस्बा के पांडे जी के शिवाला के पास कूढ़े में आग लग गयी जिस पर आसपास के लोगों ने काबू पाया।
नगरा, हिसं के अनुसार कस्बा से लेकर ताड़बड़ागांव के बीच करीब सात किमी की दूरी में फैली आग में बुधवार को हजारों एकड़ में भूसा बनाने के लिए खेतों में छोड़े गये डंठल व कुछ बीघा गेहूं की फसल जल गयी। समय पर फायर बिग्रेड के नहीं पहुंचने से लोगों में नाराजगी रही। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद सैकड़ों ग्रामीणों के प्रयास से आग शांत हो सकी। आग किसी प्रकार ताड़ीबड़ागांव की तरफ लगी थी। हवा के साथ वह पांव पसारते हुए कस्बा तक पहुंच गयी। बताया जाता है कि इस घटना में मनकही,पशुरामपुर,भण्डारी,कोटवारीपुर, चचयां आदि दर्जनों गांवों के खेतों में मौजूद डंठल तथा गेहूं की खड़ी फसल जल गयी। भंडारी के युवक अजीत यादव ने ट्रैक्टर से जोतकर कुछ लोगों के फसलों को बचाया। आग को फैलने से रोकने के लिए नपं चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम पानी का टैंकर लेकर पहुंचे। सभी गांवों के युवकों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। करीब तीन घंटे बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों को विरोध का सामना करना पड़ा।
इसी प्रकार इलाके के अतरौली निकासी गांव में लगी आग में राजू, ईश्वर, रमावती की झोपड़ियां व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गये। काफी प्रयास के बाद आग शांत हो सकी।
रतसर, हिसं के अनुसार पचखोरा चट्टी के पास पराली के चिंगारी से लगी आग में बुधवार को इंदू देवी पत्नी स्व.अशोक, उर्मिला पत्नी संजय एवं सुनीता पत्नी अजय की रिहाशझी झोपड़ियों समेत घर-गृहस्थी के सामान जल गये। घटना के पास सभी पीड़ित परिवार आसमान के नीचे जीवन-बसर करने को विवश हैं। बताया जाता है कि तीनों परिवार बंसफोर बिरादरी के हैं जो सड़क किनारे रिहायशी झोपड़ी डालकर बांस से सामान तैयार कर आजिविका चलाते हैं।
मनियर, हिसं के अनुसार इलाके के चंदायर गांव में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में बीर बहादुर राजभर, सुरेंद्र राजभर, विक्रमा राजभर, बुचन राजभर, महेश, कमलेश, रामनाथ, विमल, नन्दलाल, सुभाष, लालू, छट्ठू, बद्री, विरेंद्र, भगवान, अमरनाथ, राममूर्ती, मंगलावती, अनिल, छोटेलाल, श्यामजी, खेदनी, टूना, सविता, रामप्रवेश व मुन्ना की झोपड़ियों समे घरेलू सामान जल गये। अगलगी में विक्रम व कौशल्या की एक-एक, बद्री की दो, विनय की पांच, अनिल की सात तथा सुरेंद्र की तीन बकरियों व एक खरगोश की झुलसकर मौत हो गयी। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पूर, हिसं के अनुसार पकड़ी निवासी बच्चा लाल की चाय की दुकान में बुधवार को आग लग गयी। घटना में दुकान में मौजूद गैस सिलेंडर भी फट गया। लोगों के काफी प्रयास के बाद आग शांत हो सकी।
बिल्थरारोड, हिसं के अनुसार इलाके के शाहपुर अफगां गांव में मंगलवार की देर शाम बिजली के तार से निकली चिंगारी से आग लग गयी। इस घटना में सुगंति देवी, गंगोत्री देवी की रिहायशी झोपड़ियों के साथ ही उसमें मौजूद सभी सामान आग की भेंट चढ़ गये। घटना में आठ बकरियों की जलकर मौत हो गयी। इस सम्बंध में एसडीएम अखिलेश यादव का कहना है कि टीम गठित कर जांच के लिए भेजा गया है। इसके बाद पीड़ितों को आर्थिक मदद उपलब्ध करायी जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।