चार साल से गायब आंगनबाड़ी केंद्र की चाभी
Balia News - रानीगंज के भीखा छपरा गांव में चार साल पहले बने आंगनबाड़ी केंद्र का ताला गायब चाबी के कारण बंद है। केंद्र का निर्माण पंचायत विभाग ने किया था, लेकिन आज तक उसे खोला नहीं जा सका। ग्रामीणों की शिकायत पर...

रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बैरिया ब्लाक के भीखा छपरा गांव में चार वर्ष पहले बनकर तैयार हुए आंगनबाड़ी केंद्र के ताले की चाबी एक अबूझ पहेली बन गई है। चाबी कहां है, यह पता लगाने के लिए विभाग भी परेशान है। भीखा छपरा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का खुद का कोई भवन नहीं था। गांव के प्राथमिक विद्यालय में यह संचालित होता था। पंचायत विभाग ने चार साल पहले आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण करवाया। उसे विभाग को हैंडओवर भी कर दिया गया। बावजूद आज तक उसमें ताला लगा है और चाबी गायब है। खुद का नया भवन तैयार होने के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को अबभी गांव के प्राथमिक विद्यालय में केंद्र चलाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि चार वर्ष पहले आंगनबाड़ी भवन का निर्माण हो गया। विभाग को हैंडओवर भी कर दिया गया लेकिन आज तक भवन पर ताला लटका हुआ है। सीडीपीओ सरस्वती शाक्य का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में है। ताले की चाबी खोजने के लिए विभागीय कर्मचारियों से कहा है। वहीं, ग्राम प्रधान भुवनेश्वर राम का कहना है कि चाबी के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।