कल से होगा खरीद-दरौली पीपा पुल मरम्मत का कार्य
Balia News - खरीद-दरौली पीपा पुल की खराब स्थिति के बाद लोक निर्माण विभाग ने मरम्मत कराने का निर्णय लिया है। पुल की मरम्मत 5 से 8 मई तक होगी, जिसके दौरान आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। पुल पर यात्रा करना जोखिम भरा था,...

नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। खरीद-दरौली पीपा पुल की बदहाली व दुर्व्यवस्था सामने आने के बाद विभाग की नींद टूटी है। लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) के अधिशासी अभियंता कमलाकांत के अनुसार पांच से आठ मई तक पुल की मरम्मत करायी जाएगी। इसके चलते इन चार दिनों तक पुल पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने इस सम्बंध में पत्र भी जारी किया है। खरीद (बलिया) व दरौली (सिवान) के बीच सरयू नदी पर बने पीपा पुल पर लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे थे। इसके चलते यात्रियों की हो रही असुविधा को ‘हिन्दुस्तान ने 29 अप्रैल के अंक में ‘टूटे स्लीपरों पर वाहनों का आवागमन शीर्षक से खबर प्रकाशित की।
इसका संज्ञान लेते हुए विभाग ने प्लाटून ब्रिज की मरम्मत कराने का पत्र एक मई को जारी कर दिया है। अधिशासी अभियंता ने लिखा है कि ‘विधानसभा सिकंदरपुर के अंतर्गत घाघरा नदी पर संचालित खरीद-दरौली पीपा पुल का मरम्मत कार्य किया जाना है। इसके लिए पांच मई से आठ मई तक उक्त पीपा पुल पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। उल्लेखनीय है कि पुल में लगाई गईं लकड़ी की बल्लियां और स्लीपर जगह-जगह टूट गए थे। लोहे की चादरें भी बेतरतीब हो गई हैं। इसके चलते उस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। पीपा पुल पर बेतरतीब पड़ीं लोहे की चादरों में छोटे-बड़े वाहन फंस जा रहे थे। बड़े वाहनों को पुल पार कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। वाहन सवार प्लेटों को ठीक कर ही आगे बढ़ पाते थे। अब मरम्मत के बाद पुल के रास्ते आवागमन सुरक्षित और सुगम होने की उम्मीद की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।