Incomplete Water Tank Construction Halts Clean Water Supply in Daulatabad Millions Allocated पेयजल परियोजना नहीं चढ़ सकी परवान, काम छोड़ ठेकेदार फरार, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsIncomplete Water Tank Construction Halts Clean Water Supply in Daulatabad Millions Allocated

पेयजल परियोजना नहीं चढ़ सकी परवान, काम छोड़ ठेकेदार फरार

Balrampur News - श्रीदत्तगंज, संवाददाता। विकास खण्ड गैंड़ास बुजुर्ग के ग्राम दौलताबाद ग्रिन्ट में सवा

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSun, 18 May 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
पेयजल परियोजना नहीं चढ़ सकी परवान, काम छोड़ ठेकेदार फरार

श्रीदत्तगंज, संवाददाता। विकास खण्ड गैंड़ास बुजुर्ग के ग्राम दौलताबाद ग्रिन्ट में सवा छह करोड़ की लागत से बनने वाला पानी टकी का निर्माण अधूरा छोड़ दो वर्ष पहले ठेकेदार फरार हो गया। तब से पानी टंकी का निर्माण रुका हुआ है। निर्माण पूरा न होने से ग्रामीणों को अभी तक शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो सका है। शासन ने नमामि गंगे व ग्रामीण जल जीवन मिशन के तहत ग्राम दौलताबाद ग्रिन्ट में ग्रामीणों को हर घर नल हर घर जल योजना के तहत छह करोड़ चौबीस लाख रुपये आवंटित किया था। उसके बाद विभाग ने पानी टंकी व अन्य निर्माण कार्य का ठेका एक ठेकेदार को दे दिया।

ठेकेदार ने पानी टंकी के निर्माण के लिए चहारदीवारी के साथ पानी टकी के निर्माण के लिए करीब आठ फुट ऊंची पिलर का निर्माण किया। इस निर्माण के दो वर्ष होने के बाद ठेकेदार सारा काम अधूरा छोड़कर फरार हो गया। तब से निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। वहीं विभाग ने इस कार्य स्थल पर निर्माण कार्य मार्च 2024 में पूरा होने का बोर्ड भी लगा रखा है। उधर पानी टंकी का निर्माण पूरा न होने से ग्रामीणों के घरों तक पाइप लाइन भी नहीं पहुंचाई गई है। इससे सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना पर ग्रहण सा लग गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि पानी टंकी निर्माण का जिम्मा किस ठेकेदार को मिला है और वह निर्माण कार्य छोड़कर फरार क्यों हो गया इस सम्बन्ध में जानकारी नहीं है। खण्ड विकास अधिकारी गैंड़ास बुजुर्ग ने बताया कि मामले की जानकारी पंचायत विभाग को नहीं है। अब सवाल यह उठता है कि जब जिम्मेदारों को ही इसके निर्माण पूरा होने व अधूरा होने की जानकारी नहीं है तो ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलने पर क्या कहा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।