पंचायत भवन की मरम्मत न करवाकर हड़पी धनराशि
Barabanki News - बाराबंकी में मनरेगा के धन के दुरुपयोग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कमोली गांव में सचिव द्वारा धनराशि निकालने के बावजूद पंचायत भवन की मरम्मत नहीं कराई गई। शिकायतकर्ता अंबुज श्रीवास्तव ने आरोप...

बाराबंकी। मनरेगा के धन के दुरुपयोग का क्रम थम नहीं रहा है। देवा ब्लाक के जबरीकला गांव में हुई धांधली के बाद दरियाबाद के कमोली गांव में धांधली जांच के बाद खुलकर सामने आई है। जिसमें तत्कालीन सचिव द्वारा धनराशि निकाल ली मगर पंचायत भवन की मरम्मत नहीं कराई है। इतना ही नहीं उक्त मरम्मत के कार्य की पत्रवली भी गायब है। दरियाबाद के ग्राम पंचायत कमोली में हुई गड़बड़ी को लेकर इसी गांव के रहने वाले अधिवक्ता अंबुज श्रीवास्तव ने शिकायत की थी। जिसमें आरोप लगाया था कि सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए 69 हजार पांच सौ रुपए प्रधान के खाते में भेजे गए। इसके साथ ही पंचायत भवन की मरम्मत के लिए धनराशि निकालने के बावजूद काम नहीं कराया गया। इस मामले की आन लाइन शिकायत 21 मार्च को की गई थी। जिस पर बीडीओ के निर्देश पर एडीओ पंचायत अनिल कुमार सिंह, एडीओ आईएसबी इन्द्रदेव शुक्ला व अवर अभियंता केक वर्मा की टीम बनाकर जांच करवाई। जांच के बाद दी गई रिपोर्ट के आधार पर अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारी के साथ डीपीआरओ को भेजी है। जिसमें कहा कि शिकायत में 69 हजार पांच रुपए प्रधान के खाते में भेजने की बात कही गई। जांच में पाया गया कि उक्त धनराशि प्रधान को मानदेय के रूप में दी गई है। इसके साथ ही पंचायत भवन को लेकर की गई जांच में निकला कि मौजूदा सचिव ने लिखित दिया है कि पंचायत भवन में हुए कार्य की पत्रावली उसे चार्ज लेते समय नहीं दी गई। इसे लेकर जांच अधिकारियों ने कहा कि पंचायत भवन की स्थिति काफी जर्जर है और वह निष्प्रयोज्य पड़ा हुआ है। जिसे देखकर स्पष्ट है कि मरम्मत के लिए निकाली गई धनराशि का उपयोग नहीं किया गया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि पंचायत भवन के लिए खरीदे गए कम्प्यूटर, इनवर्टर आदि सामग्री ग्राम प्रधान के घर पर पड़ी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।