Fraudulent Land Deal 12 Lakh Rupees Swindled by Six Accused दूसरे के प्लॉट का सौदा करके ठगे 12 लाख, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFraudulent Land Deal 12 Lakh Rupees Swindled by Six Accused

दूसरे के प्लॉट का सौदा करके ठगे 12 लाख

Bareily News - एक व्यक्ति ने आरोपियों पर 12 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने उसे बताया कि एक प्लॉट अच्छे दाम पर बिक रहा है। सौदा करते ही उन्होंने पैसे ले लिए, लेकिन बाद में पता चला कि वह प्लॉट किसी और का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 24 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
दूसरे के प्लॉट का सौदा करके ठगे 12 लाख

दूसरे व्यक्ति के प्लॉट का सौदा करके आरोपियों ने 12 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में थाना इज्जतनगर में छह लोगों पर रिपोर्ट लिखाई गई है। संत नगर नगरिया परीक्षित निवासी राजेंद्र सिंह का कहना है कि किला निवासी नासिर, जोगीनवादा निवासी शाकिर उर्फ टीटी, इरशाद, कटरा चांद खां के रिजवान और शाहदाना के पीयूष चौधरी ने बताया कि कटरा चांद खां निवासी उनके परिचित अभिषेक अच्छे भाव में प्लॉट की बिक्री कर रहे हैं। आरोपियों के कहने पर उन्होंने हरूनगला में एक प्लॉट का सौदा 13 लाख रुपये में तय कर लिया और 12 लाख का भुगतान कर दिया। मगर इसके बाद आरोपी बैनामा में टालमटोल करने लगे। उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि वह प्लॉट किसी अन्य व्यक्ति का है। अभिषेक ने यह बात स्वीकार कर ली और रकम वापस करने का वादा किया। बार-बार तकादा करने पर आरोपियों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। इस पर उन्होंने एसएसपी से शिकायत कर सभी के खिलाफ थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट लिखाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।