Corruption Allegations Lead to Suspension of Village Head s Powers in Parasadih परासडीह के प्रधान का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार छिना, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsCorruption Allegations Lead to Suspension of Village Head s Powers in Parasadih

परासडीह के प्रधान का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार छिना

Basti News - - तालाब की जमीन पर बना दिया पंचायत भवन का रास्ता - तालाब की जमीन पर बना दिया पंचायत भवन का रास्ता

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 19 April 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
परासडीह के प्रधान का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार छिना

गौर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड गौर की ग्राम पंचायत परासडीह के प्रधान कुमारी देवी का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया गया। यह कार्रवाई डीएम रवीश गुप्ता ने की। ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायत का मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। कोर्ट ने डीएम, एसडीएम और तहसीलदार से व्यक्तिगत शपथ पत्र मांगा है। ग्राम पंचायत परासडीह के शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पंचायत भवन तालाब की जमीन पर बना है। इस शिकायत पर जांच हुई। जांच अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई ने किया। उनकी रिपोर्ट पर शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं हुए। शिकायकर्ता ने हाईकोर्ट का रूख किया और वहां पर जनहित याचिका दाखिल कर दी। कोर्ट ने डीएम बस्ती, एसडीएम और तहसीलदार से प्रकरण में व्यक्तिगत तौर पर शपथ-पत्र के साथ आख्या मांग लिया। इसके चलते डीएम ने राजस्व टीम को जांच के लिए ग्राम पंचायत परासडीह भेजा।

राजस्व टीम ने जांच के दौरान पाया कि पंचायत भवन का निर्माण तालाब की जमीन पर नहीं बल्कि ग्राम पंचायत की जमीन पर है। अलबत्ता यहां से होकर जाने वाला रास्ता तालाब की जमीन पर है। रास्ते की पटाई करा दी गई है। नियमानुसार इस जमीन को रास्ते में लेने के लिए भूमि प्रबंधन समिति का प्रस्ताव होना चाहिए था। प्रधान ही भूमि प्रबंधन समिति का अध्यक्ष होता है। प्रधान पर आरोप है कि उन्होंने शासनोदश का अनुपालन नहीं किया। इस आख्या पर डीएम रवीश गुप्ता ने प्रधान कुमारी देवी का वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया। डीएम ने प्रधान के कार्य का संचालन करने के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित करने का निर्देश दिया है। शिकायतकर्ता हृदय नारायण मिश्र ने बताया कि ग्राम पंचायत में विकास कार्य के अनियमितता की शिकायत की थी। विकास के नाम पर सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।