विद्युत टीम ने की जांच तो 38 कनेक्शन पर मिला अधिक लोड
Basti News - बस्ती के गढ़हा गौतम में बिजली विभाग ने सर्वाधिक लाइन लॉस वाले क्षेत्रों में छापेमारी की। अभियंताओं ने 221 परिसरों की जांच की, जिसमें 38 कनेक्शनों पर अधिक लोड पाया गया। 6 नए कनेक्शन जारी किए गए, और 33...

बस्ती, निज संवाददाता। सर्वाधिक लाइन लॉस के तौर पर चिह्नित विद्युत वितरण खंड-द्वितीय के हॉटस्पॅाट गढ़हा गौतम में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई किया। अभियंताओं व विजिलेंस की टीम जब गांव में पहुंची तो पहले कुछ लोगों ने जांच का विरोध किया, लेकिन टीम के सख्त तेवर देखकर वह लोग नरम पड़ गए। पांच टीम बनाकर 221 परिसरों की जांच किया। पिछले कुछ दिनों से विभाग ने सर्वाधिक बिजली खपत व कम राजस्व वाले गांवों को हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित करते हुए बड़ा अभियान छेड़ रखा है। अभियान का नेतृत्व कर रहे मुख्य अभियंता एसके सरोज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में काफी कम उपभोक्ता बिजली का बिल जमा कर रहे हैं, जबकि वहां खपत काफी है।
एक किलोवॉट के कनेक्शन पर एसी तक चलाया जा रहा है। मीटर या तो खराब है, या जुड़ा ही नहीं है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है। चेकिंग के दौरान 38 कनेक्शन पर अधिक लोड पाया गया, जिन पर कुल 71 किलोवॉट का लोड बढ़ाया गया। छह नए कनेक्शन जारी किए गए। तीन कनेक्शन की विधा में परिवर्तन किया गया। 32 उपभोक्ताओं के मीटर आर्मड केबल से लगाकर बाहर किए गए। 16 पर स्मार्ट मीटर लगाया गया। 14 खराब मीटर बदले गए। 33 बकाएदारों से 6.2 लाख रुपये की वसूली की गई। 43 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए, उन पर 14.3 लाख का बकाया है। इनमें 18 बड़े बकाएदार हैं, जिन पर 40 हजार से ज्यादा बकाया है। एसडीओ बागीश गुप्ता, संतोष कुमार, अनंत यादव, अरविंद कुमार, प्रेम शंकर शर्मा सहित कई जेई व स्टॉफ टीम में शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।