School-Level Taekwondo Championship Guru Teg Bahadur Public School Wins 2nd Place ताइक्वांडो चैम्पियनशील में जीटीबी स्कूल दूसरे स्थान पर, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsSchool-Level Taekwondo Championship Guru Teg Bahadur Public School Wins 2nd Place

ताइक्वांडो चैम्पियनशील में जीटीबी स्कूल दूसरे स्थान पर

Bijnor News - नूरपुर में आयोजित 13वीं जिला ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के बच्चों ने 24 मेडल जीते, जिसमें 2 गोल्ड, 8 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 21 May 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
ताइक्वांडो चैम्पियनशील में जीटीबी स्कूल दूसरे स्थान पर

नूरपुर। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में किरतपुर में आयोजित स्कूल स्तरीय 13वीं जिला ताइक्वांडो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। सोमवार को एस एम एकेडमी किरतपुर में आयोजित प्रतियोगिता में गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के बच्चो ने प्रतियोगिता में दो गोल्ड, आठ सिल्वर 14 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 24 मेडल जीतकर विद्यालय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में रिया कुमारी, अमन दीप सिंह को गोल्ड मैडल। अफ्फान, नक्श, जयंत, मृत्युंजय, ओम, कनिष्क, आदित्री, जीतिन को सिल्वर मैडल। आरव अरोड़ा, संस्कार यादव, हिसाम, इशिका, शिवेन्द्र, मानवी चौहान, खुशवंत सिंह, फहद, असद, शैलब,फैसल, हर्षित, इब्राहिम व लुफ्ती को ब्रॉन्ज मैडल मिला।

इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच प्रदीप कुमार प्रतियोगिता में उपस्थित रहे। प्रबंधक मनदीप सिंह और प्रिंसिपल अवनीश कुमार ने विजेता खिलाड़ियों के साथ ताइक्वांडो कोच प्रदीप कुमार को को बधाई दी और अगली बार और मेहनत के साथ तैयारी करने के साथ बढ़िया प्रदर्शन करने को प्रेरित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।