रेलवे ट्रैक पर आए गौवंश, तीन की मौत
Bijnor News - धामपुर में शनिवार सुबह एक मालगाड़ी के चपेट में आने से तीन गोवंशों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक दर्जन से अधिक गोवंश रेलवे ट्रैक पर आ गए। घटना के बाद रेलवे कर्मचारी और गोसेवक मौके पर पहुंचे और शवों...

धामपुर। धामपुर रेलवे फाटक के पास शनिवार को हादसा हो गया। सहारनपुर से मुरादाबाद जा रही मालगाड़ी के आगे एक दर्जन से अधिक गोवंश आ गए। ट्रेन की चपेट में आने से तीन गोवंशों की मौत हो गई। हादसा शनिवार तड़के लगभग तीन बजे हुआ। सहारनपुर से चलकर एक मालगाड़ी मुरादाबाद की तरफ जा रही थी। जब मालगाड़ी धामपुर रेलवे स्टेशन से जैतरा फाटक के पास पहुंची तो अचानक से एक दर्जन से अधिक गोवंश रेलवे ट्रैक पर आ गए। मालगाड़ी स्पीड भी थी, इसिलए तत्काल ब्रेक लेना संभव नहीं था। इस कारण आधा दर्जन से अधिक गोवंश मालगाड़ी की चपेट में आ गए। तीन की मौके पर मृत्यु हो गई। चालक की सूचना पर रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे ट्रैक पर खड़े एक दर्जन से अधिक गोवंशों को हटाया। हादसे की सूचना पर गोसेवक मौके पर पहुंचे और शव दफनाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।