BJP district minister finally arrested in dispute with sadhus and saints pictures and video of him in handcuffs surface साधु-संतों से विवाद में अंतत: भाजपा का जिलामंत्री गिरफ्तार, हथकड़ी में तस्वीरें वीडियो आया सामने, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP district minister finally arrested in dispute with sadhus and saints pictures and video of him in handcuffs surface

साधु-संतों से विवाद में अंतत: भाजपा का जिलामंत्री गिरफ्तार, हथकड़ी में तस्वीरें वीडियो आया सामने

शामली में साधु-संतों से विवाद में अंतत: भाजपा का जिलामंत्री गिरफ्तार हो गया। हथकड़ी में उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। भाजपा के कार्यक्रम से लौटते हुए रास्ते में विवेक प्रेमी को गिरफ्तार किया गया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
साधु-संतों से विवाद में अंतत: भाजपा का जिलामंत्री गिरफ्तार, हथकड़ी में तस्वीरें वीडियो आया सामने

यूपी के शामली में शहर के गांधी चौक शिव कुटी मंदिर की दुकानों को लेकर साधु संतों एवं व्यापारियों के बीच का विवाद प्रकरण मंगलवार को तूल पकड़ गया। व्यापारियों के समर्थन में आए भाजपा के जिला मंत्री विवेक प्रेमी को साधु संतों की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भारी पुलिस फोर्स के साथ विवेक प्रेमी को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद विवेक प्रेमी का हथकड़ी में फोटो और वीडियो सोशल मीजिया पर वायरल हो गया। इसके विरोध में गांधी चौक के दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद कर दीं।

शहर के गांधी चौक स्थित नौ दुकानों को लेकर पिछले लंबे समय से मंदिर समिति के साधु संतों और दुकानदारों के बीच विवाद चला आ रहा है। इसमें पांच दुकानदारों द्वारा सहमति से मंदिर समिति के नाम किरायेदारी का एग्रीमेंट करा दिया है, जबकि बाकी चार दुकानदार कोर्ट से स्टे लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं। 11 मार्च को दुकानों को लेकर साधु संतो एवं व्यापारियों के बीच विवाद हुआ था। इसमें भाजपा के जिला मंत्री विवेक प्रेमी ने व्यापारियों के समर्थन में साधु संतों के विरोध में उतर आए थे।

योगी कर्णनाथ की तहरीर पर विवेक प्रेमी को नामजद करते हुए करीब 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मंगलवार को विवेक प्रेमी की उस समय गिरफ्तारी कर ली गई, जब वह शहर के सिटी ग्रीन बारातघर में चल रहे प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के कार्यक्रम में भाग लेकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान विरोध होने पर आदर्शमंडी प्रभारी, महिला थाना प्रभारी सहित शामली कोतवाली पुलिस परिसर में तैनात कर दी गई।

ये भी पढ़ें:मुस्कान की कारस्तानियों का सबूत जुटाने फोरेंसिक टीम पहुंची, खून के निशान मिले

दुकानदारों ने दुकानें बंदकर शिव चौक पर दिया धरना

विवेक प्रेमी की गिरफ्तारी के विरोध में गांधी चौक स्थित दुकानदारों ने दुकानें बंदकर विरोध दर्ज कराया है। कहा कि विवेक प्रेमी के साथ खड़े रहे। विवेक के परिजनों के साथ महिलाओं ने भी विरोध किया। शिव चौक पर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। वहीं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने भाजपा नेता की गिरफ्तारी का विरोध किया है।

दुकानदारों की लड़ाई जारी रखूंगा : विवेक

गिरफ्तार के बाद विवेक प्रेमी ने कहा कि व्यापारियों की यह लड़ाई जारी रहेगी। वह झूठे मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं। यदि पुलिस को गिरफ्तारी करनी थी तो नाटक करने की आवश्यकता नहीं थी। वह स्वयं सीओ सिटी से कई बार मिले हैं और कोतवाली में भी आकर अपना पक्ष रखा है।