बिहार बार्डर पर चंदौली के युवक की गोली मारकर हत्या, एक घायल
Chandauli News - चंदौली के खजुरा गांव में शुक्रवार शाम को कार सवार बदमाशों ने दो युवकों पर फायरिंग की। इसमें 28 वर्षीय तारकेश्वर पासवान की मौत हो गई, जबकि 18 वर्षीय कृष्णा पासवान घायल हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच...

चंदौली/सैयदाराजा हिटी। सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर कर्मनाशा नदी के पार बिहार स्थित खजुरा गांव में शुक्रवार की शाम चंदौली के दो युवकों पर कार सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया। इसमें एक युवक की मौत हो गई। इसकी पुष्टि चंदौली जिला अस्पताल में डाक्टरों ने की। वहीं दूसरे युवक की हाथ और पैर में गोली लगी है। गंभीर हाल में उसे भर्ती कराया गया है। घटना की जांच में बिहार और सैयदराजा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। घटना का कारण युवकों की आपस में पुरानी रंजिश बताई जा रही है। सैयदराजा थाना क्षेत्र भतीजा गांव निवासी 28 वर्षीय तारकेश्वर पासवान और चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव निवासी 18 वर्षीय कृष्णा पासवान बाइक पर सवार होकर सैयदराजा थाना क्षेत्र से सटे बिहार के खजुरा बाजार में गये थे।
इस दौरान कार से पहुंचे बदमाशों ने दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इसमें तारकेश्वर को सिर, पैर और पेट में गोली लगी। वहीं कृष्णा के हाथ एवं पैर में गोली लग गई। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वही आरोपी कार सवार घटना को अंजाम देकर भाग निकले। इसकी जानकारी होने पर बिहार और सैयदराजा पुलिस दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डाक्टर ने तारकेश्वर को मृत घोषित कर दिया। वही कृष्णा का उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही मृतक युवक के परिजन रोते बिलखते पहुंच गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।