conspiracy to derail doon express train collides with stone 2 suspects in custody दून एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश, पत्‍थर से टकराते हुए निकल गई ट्रेन; कस्‍टडी में 2 संदिग्‍ध, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़conspiracy to derail doon express train collides with stone 2 suspects in custody

दून एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश, पत्‍थर से टकराते हुए निकल गई ट्रेन; कस्‍टडी में 2 संदिग्‍ध

  • हरदोई में पिहानी रोड ओवरब्रिज के नीचे रेलवे पटरी पर लोहे का नट और पत्‍थर रखा गया था। ट्रेन पत्‍थर से टकराते हुए निकल गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही यूपी पुलिस, आरपीएफ और एजेंसियां अलर्ट हो गईं। साजिश रचने के इल्‍जाम में दो संदिग्‍धों को हिरास्‍त (कस्‍टडी) में लिया गया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, हरदोईSat, 1 March 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
दून एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश, पत्‍थर से टकराते हुए निकल गई ट्रेन; कस्‍टडी में 2 संदिग्‍ध

Conspiracy to derail Doon Express: यूपी में लखनऊ-बरेली रेलवे लाइन पर दून एक्‍सप्रेस को डिरेल करने की साजिश थी। शनिवार की सुबह इसकी कोशिश भी गई। हरदोई में पिहानी रोड ओवरब्रिज के नीचे रेलवे पटरी पर लोहे का नट और पत्‍थर रखा गया था। गनीमत रही कि ट्रेन पत्‍थर से टकराते हुए निकल गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही यूपी पुलिस, आरपीएफ और एजेंसियां अलर्ट हो गईं। साजिश रचने के इल्‍जाम में दो संदिग्‍धों को हिरास्‍त (कस्‍टडी) में लिया गया है।

घटना की जानकारी होने पर पुलिस विभाग के ऑला अफसर भी मौके पर पहुंच गए। इस वारदात से हड़कंप मच गया है। वारदात शनिवार सुबह करीब 7:35 बजे की है। हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र में पिहानी रोड ओवरब्रिज के नीचे रेलवे पटरी पर लोहे का नट और पत्थर रखकर ट्रेन डिरेल करने की कोशिश की गई। इस दौरान ट्रेन पत्थर से टकराते हुए आगे भी निकल गई। ट्रेन चालक की सतर्कता से हादसा टल गया।

ये भी पढ़ें:कुमार प्रशांत संभालेंगे यूपी सिडको का भी काम, IAS जयदेव को राजस्‍थान कैडर अलॉट

लेकिन ट्रेन को डिरेल करने की साजिश किसने और कैसे की यह पता लगाना जरूरी है। घटना की जानकारी पाकर आरपीएफ की टीम और कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी पाकर फील्ड यूनिट टीम ने भी मौके पर पहुंच कर फिंगरप्रिंट लिए।

ये भी पढ़ें:अवनीश अवस्‍थी एक साल और बने रहेंगे सीएम योगी के सलाहकार, फिर बढ़ा कार्यकाल

आरपीएफ टीम और पुलिस टीम ने वही मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये किशोर बताए जा रहे हैं। इस घटना से रेलवे ट्रैक और इंजन को भी मामूली नुकसान आने की बात बताई जा रही है। करीब आधे घंटे से अधिक समय तक घटनास्थल पर दून एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही। इस मामले में पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है। आरपीएफ भी अपनी कार्रवाई कर रही है। घटनास्‍थल के आसपास के इलाकों में भी घटना के बारे में सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि आरोपितों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। तथ्यों की गहन छानबीन के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।