मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे फिल्म समाप्त
Deoria News - महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में एक्सरे फिल्म समाप्त होने के कारण बुधवार को रोगियों का एक्सरे नहीं हो सका। ओपीडी में लगभग तीन हजार रोगियों ने चिकित्सक को दिखाया, जिसमें 2277...

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में एक्सरे फिल्म समाप्त हो गई थी। इसके चलते बुधवार को रोगियों का एक्सरे नहीं हो सका। वहीं ओेपीडी में पंजीकरण से लेकर हर चिकित्सक कक्ष के सामने रोगियों की भीड़ लगी रही।
मेडिकल कालेज में सुबह से रोगियों का आना शुरू हो गया। आठ बजे पंजीकरण काउंटर खुलने तक बड़ी संख्या में रोगी और इनके परिजन कतार में लग गए थे। काउंटर खुलते ही लोगों ने अपना पंजीकरण कराया और संबंधित चिकित्सक के कक्ष के सामने जाकर खड़े हो गए। सबसे अधिक रोगि मेडिसीन विभाग, हड्डी रोग विभाग और चर्म रोग विभाग के कक्ष के सामने रही। अन्य विभागों में रोगी आए। यहां चिकित्सक को दिखाने के बाद आवश्यकतानुसार कुछ रोगियों को चिकित्सक ने एक्सरे लिख दिया। इसके बाद रोगी एक्सरे कराने के लिए पुराने भवन के कक्ष संख्या 26 की ओर चल दिए। यहां पहुंचकर पता चला कि एक्सरे फिल्म समाप्त हो गई है। एक्सरे नहीं हो पाएगा। इसकी सूचना भी तकनीशियनों ने दरवाजे के बगल में दीवार पर चस्पा कर दी थी। एक्सरे फिल्म तीन बजे तक सेंटर पर नहीं पहुंची थी। आमतौर पर इस एक्सरे सेंटर पर प्रत्येक कार्यदिवस में औसतन ढाई से तीन सौ रोगियों का एक्सरे होता है। इसमें लगभग चार सौ से अधिक एक्सरे होता है।
नए एक्सरे सेंटर पर हुआ कुछ एक्सरे
इमरजेंसी और वार्ड से भेजे गए कुछ रोगियों का अति आवश्यक होने पर नए एक्सरे सेंटर में एक्सरे किया गया। यह सेंटर सिटी स्कैन के बगल में नया बना हुआ है। यहां भी फिल्म जरुरत के अनुसार नहीं थी। इसके चलते हड्डी के टूट फूट वाले रोगियों का एक्सरे ही किया गया।
ओपीडी में रही रोगियों की भीड़
मेडिकल कालेज की ओपीडी में रोगियों की भारी भीड़ रही। यहां बुधवार को लगभग तीन हजार रोगियों ने चिकित्सक को दिखाकर दवा ली। दिन में लगभग तीन हजार पेशेंट आए। इसमें 2277 नए लोगों ने पंजीकरण कराकर दवा कराया। वहीं इमरजेंसी में शाम तक तीन सौ रोगियों ने इलाज कराया। करीब पांच लोगों की विभिन्न प्रकार की जांच की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।