Road Widening and Drain Construction Approved in Rampur Karkhana नगर पंचायत ने कराई पैमाइश, दुकानदारों की बढ़ी धुकधुकी, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRoad Widening and Drain Construction Approved in Rampur Karkhana

नगर पंचायत ने कराई पैमाइश, दुकानदारों की बढ़ी धुकधुकी

Deoria News - रामपुर कारखाना नगर पंचायत ने मुख्य सड़क के चौड़ीकरण और नाला निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। राजस्व विभाग ने सड़क की पैमाइश की, जिससे दुकानदारों में खलबली मच गई। जल्द ही नाला निर्माण की जद में आने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 28 Feb 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत ने कराई पैमाइश, दुकानदारों की बढ़ी धुकधुकी

रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत ने कस्बे की मुख्य सड़क का गुरुवार को पैमाइश कराया। राजस्व विभाग के पहुंचते ही सड़क किनारे के दुकानदारों में खलबली मच गई। नगर पंचायत ने मुख्य सड़क के चौड़ीकरण और नाला निर्माण को स्वीकृति दी है।

रामपुर कारखाना नगर पंचायत से मुख्य सड़क के चौड़ीकरण और नाला निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है। नगर पंचायत के प्रस्ताव पर शासन से स्वीकृति और धन अवमुक्त हो चुका है। निविदा प्रकाशन होते ही सड़क किनारे के दुकानदारों में खलबली मच गई थी। नगर पंचायत इस बार सड़क की अपनी आखिरी सीमा पर नाला निर्माण चाहता है। इससे पहले आरसीसी सड़क के किनारे ही नाला निर्माण कराया गया था।

गुरुवार को कानूनगो बैजनाथ चौधरी समेत आधा दर्जन राजस्व विभाग के कर्मचारी सड़क पैमाइश के लिए पहुंचे। दरोगा अंतिमा मौर्य, हेड कांस्टेबल संजय यादव, दुर्गा प्रसाद समेत महिला पुलिसकर्मी भी साथ रहे। राजस्व विभाग ने मुख्य चौराहे से बहरामपुर मोड़ तक पैमाइश किया। नाली निर्माण की जद में जनता इंटरमीडिएट कॉलेज और जामा ईदगाह के सामने की दुकानों का कुछ हिस्सा पड़ रहा है। इसको लेकर दुकानदारों में खलबली मची रही। पैमाइश के बाद नगर पंचायत, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के लोग वापस हो लिए। अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश वर्मा ने कहा कि राजस्व विभाग ने पैमाइश कर दिया है। जल्द ही नाली निर्माण की जद में आने वाले दुकानदारों को नोटिस भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।