Ram Katha Event from April 20-28 in Kaimganj Procession and International Storyteller अलीगंज में रघुनाथ कथा आयोजन 20 से 28 अप्रैल तक होगा , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsRam Katha Event from April 20-28 in Kaimganj Procession and International Storyteller

अलीगंज में रघुनाथ कथा आयोजन 20 से 28 अप्रैल तक होगा

Etah News - नगर के कायमगंज रोड पर 20 से 28 अप्रैल तक रामकथा का आयोजन होगा। इसका शुभारंभ 19 अप्रैल को कलश यात्रा से होगा, जिसमें 151 महिलाएं भाग लेंगी। अंतरराष्ट्रीय कथाकार आचार्य मनोज अवस्थी कथा का प्रवचन देंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 18 April 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
अलीगंज में रघुनाथ कथा आयोजन 20 से 28 अप्रैल तक होगा

नगर के कायमगंज रोड पर स्थित श्री रघुनाथ कृपा भवन कोल्ड स्टोर के सामने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर अध्यक्ष अजय पाल सिंह के संयोजन में 20 से 28 अप्रैल तक रामकथा का आयोजन होगा। कथा के शुभारंभ से पहले 19 अप्रैल को बैंडबाजों के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। आयोजक अजयपाल सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कथाकार एवं समाज सुधारक आचार्य मनोज अवस्थी के मुखारविंद से श्रद्धालुओं को कथा का सोपान कराया जाएगा। कलश यात्रा का विधायक सत्यपाल सिंह राठौर शनिवार को गांधी मूर्ति चौराहे स्थित काली मंदिर से शुभारंभ करेंगे। कलश यात्रा रघुनाथ कृपा भवन कायमगंज रोड तक निकलेगी। इसमें 151 महिलाओं की कलश यात्रा में सहभागिता करेगी। रविवार से कथा प्रारंभ होकर 28 अप्रैल शाम को समाप्त होगी। कलश यात्रा शुभारंभ पर नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि जीतू राठौर, सूरज राठौर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आमोद आर्य, जिला महामंत्री आशीष राजपूत मौजूद रहेंगे। कथा आयोजक आकाश प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह ने नगर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण करने का अनुरोध किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।