इटावा में डॉक्टरों ने साइकिल रैली निकालकर दिया फिटनेस का संदेश
Etawah-auraiya News - भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रशिक्षण केंद्र सैफई ने फिट इंडिया अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया। डॉ. शिवम् ढिल्लोन की टीम ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और नियमित साइकिलिंग के फायदों के...

भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रशिक्षण केंद्र सैफई द्वारा फिट इंडिया अभियान के तहत उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई से डॉ. शिवम् ढिल्लोन एमबीबीएस के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने साइकिल रैली में भाग लिया। टीम ने लोगों को सेहतमंद रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के मंत्र फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज को अपनाने की अपील की और बताया कि नियमित साइकिलिंग से न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। उन्होंने कहा कि व्यस्त जीवनशैली के कारण लोग फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं, जिससे हृदय रोग, मधुमेह और मोटापे जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। यदि लोग प्रतिदिन 30 मिनट साइकिलिंग करें, तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है। साइकिल रैली में डॉ. अर्जित सिंह, डॉ. मुनीश कुमार, डॉ. शिवम् दीक्षित, डॉ. नित्यम राज, डॉ. कमल कुमार, डॉ. विक्की कुमार सहित कुल 48 लोगों ने भाग लिया। रैली मेडिकल कॉलेज से तहसील होते हुए चंदगीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम तक निकाली गई, जहां लोगों को फिटनेस और व्यायाम के महत्व के बारे में बताया गया। भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रशिक्षण केंद्र सैफई की केंद्र प्रभारी कांता पाराशर ने बताया कि हर रविवार को साइकिल रैली आयोजित की जाती है, जिसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।