Grand Flower Decoration and Aarti at Anand Devi Temple on Dashami इटावा में श्रद्धालुओं ने माता आनन्दी के श्रंगार को अपलक निहारा, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsGrand Flower Decoration and Aarti at Anand Devi Temple on Dashami

इटावा में श्रद्धालुओं ने माता आनन्दी के श्रंगार को अपलक निहारा

Etawah-auraiya News - चैत्र नवरात्र के बाद दशमी पर आनंदी देवी मंदिर में भव्य फूल बंगला सजाया गया। भक्तों की भारी भीड़ रही और मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। माता के विशेष श्रृंगार के दर्शन के बाद रात आठ बजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 9 April 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में श्रद्धालुओं ने माता आनन्दी के श्रंगार को अपलक निहारा

चैत्र नवरात्र के बाद दशमी पर देर शाम शहर के पुरोहितन टोला स्थित प्राचीन आनंदी देवी मंदिर पर भव्य फूल बंगला सजाया गया। यहां पर माता का मनभावन श्रंगार किया गया। माता के श्रंगार दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही। इस मौके पर मंदिर व आसपास के क्षेत्र को फूलों व बिजली की रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया था।चारों ओर भक्ति गीत भी गुंजायमान होते रहे। मंदिर के प्रबंधक चंद किशोर जेटली ने मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित माता महाकाली, माता महालक्ष्मी व माता महा सरस्वती का मनमोहक श्रृंगार किया। श्रंगार के बाद रात आठ बजे माता की महाआरती उतारी गई और विशेष भोग भी अर्पित किया गया।

आनंदी माता के अलावा शिव परिवार व आनंद काल भैरव का भी श्रंगार कर फूल बंगला सजाया गया था। आरती के बाद भक्तों ने माता के विशेष श्रृंगार के दर्शन भी किए। मंदिर आने वाले सभी भक्तों को प्रबंधक चंद किशोर जेटली ने हलवे का प्रसाद वितरित किया। कपिल जेटली ,अंशुल जेटली ने सहयोग प्रदान किया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।