Murder Investigation Body of Young Man Found Decapitated Near Gwalior Railway Line इटावा में रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, हत्या का आरोप, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsMurder Investigation Body of Young Man Found Decapitated Near Gwalior Railway Line

इटावा में रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

Etawah-auraiya News - सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सारंगपुरा गांव के पास यमुना नदी पुल पर एक युवक का सिर धड़ से अलग शव मिला। परिवार ने हत्या का आरोप एक स्थानीय व्यक्ति पर लगाया है। युवक आकाश, जो हाल ही में दिल्ली से घर आया...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 6 April 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सारंगपुरा गांव के पास ग्वालियर रेलवे लाइन पर यमुना नदी पुल पर सिर धड़ से अलग युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या करके शव को रेलवे लाइन पर डालने का आरोप लगाया है। सिविल लाइन क्षेत्र के बुलाकीपुर लुहन्ना निवासी किसान भंवर सिंह मूलरुप से बढ़पुरा के रहने वाले हैं। यमुना नदी किनारे उनके खेत हैं। शनिवार दोपहर भंवर सिंह का 22 सात का बेटा आकाश अपने चाचा के घर गया था। वहां से घर जाने के लिए निकला, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचा। परिवार वाले उसकी तलाश में निकले तो देर रात करीब नौ बजे उसका शव सारंगपुरा गांव के पास ग्वालियर रेलवे लाइन पर यमुना नदी पर बने पुल के बीच आकाश का शव पड़ा मिला। उसका सिर धड़ से अलग था। युवक का शव देखकर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पिता भंवर सिंह ने आरोप लगाया कि पैतृक गांव की एक युवती से आकाश की बातचीत होती थी। जिसको लेकर छह महीने पहले बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी के डर से आकाश को दिल्ली भेज दिया था। वहां वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। होली पर घर आया था। शनिवार दोपहर गायब होने के बाद अंड की मड़ैया गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने आकाश की घड़ी और मोबाइल घर पहुंचाया था। उसी व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी थी, आरोप है कि धमकी देने वाले ने ही हत्या करके शव को रेलवे लाइन पर डाल दिया। सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है, तहरीर मिलने पर आरोप के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।