Pilgrims Journey to Chitrakoot Dham 400 km Walk of Faith पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालु पहुंचे ऊसराहार, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsPilgrims Journey to Chitrakoot Dham 400 km Walk of Faith

पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालु पहुंचे ऊसराहार

Etawah-auraiya News - इटावा के ऊसराहार में लखीमपुर से चित्रकूट धाम की पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। रामकुमार, शिवम, ओमप्रकाश, रमन, लालू और सोनू का यह जत्था 400 किलोमीटर की कठिन यात्रा कर रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 20 May 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on
पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालु पहुंचे ऊसराहार

इटावा, संवाददाता। लखीमपुर से चित्रकूट धाम की पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालु ऊसराहार पहुंचे लखीमपुर गांव अल्लीपुर से रामकुमार, शिवम मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा, रमन कुमार, लालू मिश्रा और सोनू कुमार चित्रकूट धाम की पैदल यात्रा पर निकले हैं। यह श्रद्धालु सोमवार को इटावा जनपद के ताखा तहसील स्थित कस्बा ऊसराहार पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया श्रद्धालुओं ने बताया कि वे भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट धाम के दर्शन के लिए पदयात्रा पर निकले हैं एक सप्ताह में वह सोमवार को ऊसराहार पहुंचे हैं गांव से लगभग 400 किलोमीटर की यह कठिन यात्रा पूरी श्रद्धा और आस्था से की जा रही है मार्ग में गांव-गांव पड़ाव लेते हुए यह यात्रा आगे बढ़ रहे हैं छह सदस्यीय यह जत्था सुबह जल्दी यात्रा आरंभ करता है और दिन में विश्राम कर रात को किसी गांव या धर्मशाला में ठहरता है रामकुमार ने बताया कि यह यात्रा न केवल धार्मिक विश्वास से जुड़ी है बल्कि आत्मिक शांति भी देती है उन्होंने कहा कि पैदल यात्रा में आने वाली कठिनाइयां भी भक्ति भावना के आगे तुच्छ लगती हैं ऊसराहार में स्थानीय निवासियों ने यात्रियों को उनकी यात्रा की सफलता की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।