Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsShri Krishna Utsav Garden to Host Bhagwat Katha Week from April 20-28
इटावा में उत्सव गार्डन में होगी श्रीमदभागवत कथा
Etawah-auraiya News - शहर के भरथना चौराहा पर श्रीकृष्णा उत्सव गार्डन में 20 अप्रैल से 28 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा। आयोजक परीक्षित प्रेम सिंह भदौरिया और शिववीर सिंह भदौरिया ने बताया कि 20...
Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 18 April 2025 08:20 PM

शहर में भरथना चौराहा पर साईं कोल्ड स्टोर के पास श्रीकृष्णा उत्सव गार्डन में आगामी 20 अप्रैल रविवार से 28 अप्रैल सोमवार तक श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम आयोजक परीक्षित प्रेम सिंह भदौरिया व शिववीर सिंह भदौरिया (दीपक ठाकुर) ने बताया है कि 20 अप्रैल को कलश यात्रा एवं पूजन के बाद 21 अप्रैल सोमवार से सरस कथा वाचिका तारिषी कौशल अपराह्न तीन से शाम छह बजे तक कथा श्रवण कराएगी।पूर्ण आहुति एवं भंडारा 28 अप्रैल सोमवार को होगा । कथा व्यास सरस कथा वाचिका तारिषी कौशल जी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।