बोले फर्रुखाबाद:बाजार में पानी को तरसते हैं ग्राहक सुरक्षा-सफाई के इंतजाम ही नहीं
Farrukhabad-kannauj News - याकूतगंज बाजार में दुकानदारों को पानी की कमी, साफ-सफाई की समस्या और सुरक्षा के अभाव का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्हें सीसीटीवी...
याकूतगंज बाजार में दुकानदार विभिन्न तरह की समस्याओं से घिरकर रह गए हैं। बाजार की सुविधाओं को लेकर किसी भी जिम्मेदार की ओर से रुचि नहीं ली जा रही है। दुकानदार न सिर्फ पानी की समस्या से जूझ रहे हैं बल्कि उनके सामने साफ सफाई की भी दिक्कत है। गंदगी का चौरतफा बोलबाला है। वृहद रूप ले चुके इस बाजार में सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध नहीं हैं। सीसीटीवी कैमरों के लिए दुकानदार प्रशासन की तरफ निगाह किए हैं कि प्रशासनिक स्तर से ही सीसीटीवी कैमरे लग जाएं तो दुकानदारों और ग्राहकों को एक मजबूत सुरक्षा तंत्र का अहसास होगा। भीषण गर्मी में दुकानदार ही नहीं राहगीर बाजार में एक-एक बूंद पानी को तरसते हैं।
वाटर कूलर का इंतजाम नहीं है। जो हैंडंपप लगे हैं वह इस बाजार के लिहाज से कम हैं। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान शमीम खां कहने लगे कि जिला मुख्यालय से नजदीक बाजार होने के बाद भी कोई सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। यहां का बाजार पिछले दो दशकों में काफी व्यापक रूप ले चुका है। पांच सौ से अधिक दुकानें यहां पर हैं। फिर भी पता नहीं किस वजह से यहां की सुविधाओं पर जिम्मेदार नहीं चेत रहे हैं। राहुल कहते हैं कि एक समस्या हो तो उसे बताया जाए। न तो पीने के पानी का सही इंतजाम है और न ही साफ सफाई व्यवस्था। सुरक्षा को लेकर चिंता रहती है। वीरपाल समस्या को गिनाते हुए कहते हैं कि बाजार का मुख्य चौराहा भी बदहाल है। यहां पर एक प्राचीन बरगद के पेड़ तक गंदगी का बोलबाला रहता है। भीषण गर्मी में लोग बरगद के नीचे बैठने की चेष्टा करते हैं मगर गंदगी से यहां बैठना नामुमकिन होता है। नाले नालियों की सफाई सही तरीके से न होने से अक्सर जलभराव भी हो जाता है। सबसे अधिक चिंता बारिश के मौसम में रहती है। जगवीर कहते हैं कि यह बाजार सौ वर्ष से अधिक पुराना है। पहले बाजार में दुकानों की संख्या कम हुआ करती थी अब संख्या काफी बढ़ गयी है। कई शोरूम भी यहां पर खुल गए हैं। व्यापारिक संगठनों की ओर से यहां की समस्याओं को उठाया जाता है पर कोई ध्यान नहीं देता है। श्यामपाल कहते हैं कि व्यापार बंधु की बैठक में भी यहां के व्यापारियों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए जिससे कि समस्याओं को उठाया जा सके। सुनील कुमार और हाशिम खां कहते हैं कि याकूतगंज बाजार के चौराहे का सुंदरीकरण होना चाहिए जिससे यहां पर खूबसूरती दिखायी पड़े। कारोबारियों का कहना है कि बाजार में पार्किंग की सुविधा नहीं होने से लोगों को अपनी गाड़ियां सड़क पर खड़ी करनी पड़ती हैं, जिससे जाम की समस्या और बढ़ जाती है। बाजार में गंदगी और कूड़ा एक बड़ी समस्या है, जिससे व्यापारियों और ग्राहकों को परेशानी होती है। बाजार में समस्याओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। सुझाव- 1. मुख्य चौराहे का सुंदरीकरण कराया जाए। 2. पेयजल सुविधा के लिए हैंडपंप लगाए जाएं 3. गर्मी को देखते हुए वाटर कूलर लगवाए जाएं। 4. नाले नालियों की नियमित रूप से हो सफाई कराई जाए। 5. सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं जिससे सुरक्षा का अहसास हो सके। शिकायतें- 1. सीसीटीवी कैमरे न होने से खरीदार और दुकानदारों को मुसीबत होती है। 2. नाला, नालियों के चोक होने से जलभराव हो जाता है। 3. भीषण गर्मी में पानी की समस्या से खरीदार-दुकानदार जूझते हैं। 4. मुख्य चौराहे पर वर्षों से पुराने पेड़ की टहनियां अक्सर गिरती हैं। 5. अन्ना मवेशियों की चहल कदमी से भी परेशानी है। बोले दुकानदार- बाजार में ग्राहकों और खरीदारों की सहूलियत के इंतजाम होने चाहिए। कई समस्याओं पर आवाज उठायी जा चुकी है। -रवि शहर से सटा प्रमुख बाजार है। दिन भर यहां पर ग्राहकों की आवाजाही रहती है। फिर भी यहां स्ट्रीट लाइटें तक नहींं लगवाई गयी हैं। -प्रियांशु हमारी प्रशासन से मांग है कि यहां पर सफाई व्यवस्था दुरस्त कराई जाए। क्योंकि नाले, नालियां अक्सर चोक हो जाते हैं। -करन वर्षों पुराना बाजार होने के बाद भी इस पर जिम्मेदारों की नजर नहीं हैं। यहां के व्यापारियों की जो समस्याएं हैं उसका हल हो। -सज्जाद खां
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।