fee will be charged for will and property division in UP CM Yogi issued instructions यूपी में वसीयत और संपत्ति बंटवारे के लिए लगेगा एक शुल्क, सीएम योगी ने जारी किए निर्देश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fee will be charged for will and property division in UP CM Yogi issued instructions

यूपी में वसीयत और संपत्ति बंटवारे के लिए लगेगा एक शुल्क, सीएम योगी ने जारी किए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर छोटे-बड़े शहरों में संपत्तियों के बंटवारे और वसीयत के लिए अब एक समान शुल्क लिया जाएगा। नगर विकास विभाग इस संबंध में जल्द ही शासनादेश जारी करने जा रहा है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताSun, 27 April 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में वसीयत और संपत्ति बंटवारे के लिए लगेगा एक शुल्क, सीएम योगी ने जारी किए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर छोटे-बड़े शहरों में संपत्तियों के बंटवारे और वसीयत के लिए अब एक समान शुल्क लिया जाएगा। नगर विकास विभाग इस संबंध में जल्द ही शासनादेश जारी करने जा रहा है। मौजूदा समय इसके लिए अभी सभी निकायों में अलग-अलग शुल्क लिया जा रहा है। गाजियाबाद नगर निगम में वसीयत के आधार पर संपत्ति के नामांतरण के लिए ₹5000 शुल्क लिया जाता है, जबकि लखनऊ नगर निगम में यही कार्य निशुल्क किया जाता है।

मेरठ नगर निगम में संपत्ति के बंटवारे के नामांतरण के लिए संपत्ति के मूल्य का 3% शुल्क निर्धारित है, वहीं प्रयागराज नगर निगम में यह शुल्क केवल 2000 रुपये है। फतेहपुर पालिका परिषद में वसीयत के आधार पर नामांतरण पर शुल्क 2000 रुपये और बदायूं में कोई शुल्क नहीं लिया जाता। नगर पंचायतों में भी अलग-अलग है।

प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में वसीयत, बंटवारा और संपत्ति कर निर्धारण सूची में संशोधन, परिवर्तन की प्रक्रिया व शुल्क को भी समान बनाया जाएगा। प्रस्तावित नई व्यवस्था से इस प्रकार की असमानताओं को समाप्त कर एक पारदर्शी व्यवस्था लागू की जाएगी। सरकार का स्पष्ट उद्देश्य है कि राज्य के नागरिकों को कहीं भी, किसी भी जिले के नगरीय निकाय में एक समान सुविधा मिले।