कार की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत
Firozabad News - सोमवार दोपहर थाना रसूलपुर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से 10 वर्षीय किशोर जैदुल की मौत हो गई। वह साइकिल पर सवार था जब कार ने उसे टक्कर मारी। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे सरकारी ट्रामा सेंटर...

थाना रसूलपुर क्षेत्र में सोमवार दोपहर कार की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई। शव को विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। थाना रामगढ़ के क्षेत्र ताडों वाली बगिया निवासी जैदुल 10 वर्ष पुत्र काले खां सोमवार की दोपहर कहीं जा रहा था। वह साइकिल पर सवार था। नैनी ग्लास के समीप तेज गति से आ रही एक कार ने अनियंत्रित होकर उसमें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वही पर गिर पड़ा। बाद में मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई।
हादसे का पता चलते ही जैदुल के परिजन मौके पर पहुंच गए। उसकी हालत देख वह लोग हैरत में पड़ गए। वह तुरंत उसे आनन फानन में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की पुष्टि होते ही परिवारीजन रोने लगे। अस्पताल कर्मियों ने किशोर के शव को विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। पता चलते ही इलाका पुलिस सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से जानकारी हासिल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।