प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र
Gangapar News - उरुवा। जन शिक्षण संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन मंगलवार को उरुवा विकास
जन शिक्षण संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन मंगलवार को उरुवा विकास खंड क्षेत्र के सोनार का तारा स्थित राजेंद्र प्रसाद दुबे स्मारक बालिका महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में संस्थान की निदेशक प्रियंका सिंह, महाविद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश दुबे, प्राचार्य ज्ञान प्रकाश दुबे, संचालक नितिन दुबे एवं पूर्व प्रधान विजय सिंह, शुभम दुबे आदि ने सहभागिता की। मुख्य अतिथि यूपी अपीलीय अथॉरिटी के पूर्व चेयरमैन डॉ. बी शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत लाभार्थी रोजगार व स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकते हैं। संस्थान द्वारा प्रशिक्षित 120 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।